Kesari Chapter 2 X Review: ‘अगर सच्चाई देखनी है तो केसरी चैप्टर 2 देखों’, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस का रिव्यू

Kesari Chapter 2 X Review: अक्षय कुमार स्टारर जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' आज 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में आइये जानते हैं, फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों को फिल्म कैसी लगी है.

By Sheetal Choubey | April 18, 2025 9:07 AM
an image

Kesari Chapter 2 X Review: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ आज 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित सच्ची कहानी है. जिसमें ब्रिटिश आर्मी की क्रूरता और भारतीय नागरिकों की बेरहमी से हुई हत्या के सच को दर्शाया गया है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई बड़े सेलेब्स और राजनेताओं ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. हालांकि, अब फिल्म आम जनता के दिल को छू पाई है या नहीं इसके बारे में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों के एक्स रिव्यू जानते हैं.

पब्लिक को कैसी लगी केसरी चैप्टर 2?

केसरी चैप्टर 2 को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई केसरी रिव्यूज सामने आ रहे हैं. फिल्म देखने गए एक यूजर ने जेनेरल दायर के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘आप देखो और बताओ. छह महीने, 9 महीने और 11 महीने के बच्चे के हाथ में हथियार था? अरे बंद मुट्ठी और एक कड़ा था उनके हाथ में… और तुमने बिना आर्डर के, बिना हवा फायर करे, तुम्हारा विमान ऊपर उड़ रहा था चिन्हित करने के लिए. तुमने निहत्ते लोगों के ऊपर गोलियां चलाईं. तुम्हें सजा वाहे गुरु देंगे, जनरल दायर. तू तो अभी इस दुनिया में नहीं है. अब तेरे से बात कैसे करें? इसलिए मैं कह रहा हूं अगर सच्चाई देखनी है तो केसरी चैप्टर 2 देखों.’

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है. क्रिटिक्स इसे उनका बेहतरीन काम बता रहे हैं. इस एंटरटेनिंग कोर्टरूम ड्रामा मास्टरपीस को देखना न भूलें.’

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘#KesariChapter2 ने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा. यह एक शक्तिशाली और भावनात्मक रूप से हृदयविदारक फिल्म है जो दुखद जलियांवाला बाग नरसंहार को बड़े पर्दे पर दिल दहला देने वाले यथार्थवाद के साथ पेश करती है.’

ऐसे ही कई यूजर्स ने फिल्म को दमदार रिव्यू दिया है. साथ ही फिल्म के स्टार कास्ट की भी जमकर तारीफ की है.

केसरी चैप्टर 2 के बारे में…

केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. वहीं, निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 देखने से पहले अक्षय कुमार ने की फैंस से अपील, बोले- शुरुआत के 10 मिनट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version