Kesari Veer Box Office Collection: 7 दिनों में केसरी वीर फ्लॉप हुई या हिट, जान लें अब तक का कलेक्शन

Kesari Veer Box Office Collection: सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर केसरी वीर ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्मेंस दी. आइये जानते हैं अब तक मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की है.

By Ashish Lata | May 30, 2025 11:46 AM
an image

Kesari Veer Box Office Collection: सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की हालिया एक्शन ड्रामा केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. बेहतरीन थीम और होनहार कलाकारों के बावजूद, मूवी ने अपने शुरुआती सप्ताह में काफी कम कलेक्शन किया. भारत में 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छूने में मूवी नाकाम रही.

केसरी वीर ने कमाए इतने करोड़

केसरी वीर ने अपने पहले सात दिनों में कुल 1.53 करोड़ रुपये कमाए, जो काफी निराशाजनक आंकड़ा है. फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को मात्र 25 लाख रुपये की कमाई के साथ एक सुस्त शुरुआत की. हालांकि वीकेंड में इसके कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई. शनिवार और रविवार को क्रमशः 30 लाख रुपये और 35 लाख रुपये की कमाई हुई.

केसरी वीर के बारे में

केसरी वीर 14वीं शताब्दी में सेट है और राजपूत योद्धा हमीरजी गोहिल की वीरता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तुगलक साम्राज्य के खिलाफ सोमनाथ मंदिर की रक्षा करता है. सुनील शेट्टी ने वीर भील योद्धा वेगदाजी भील का किरदार निभाया है. कलाकारों में जफर खान के रूप में विवेक ओबेरॉय और राजल के रूप में आकांक्षा शर्मा भी शामिल हैं और फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है.

सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म

साल 2023 में जिया खान आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद यह सूरज पंचोली की पहली फिल्म थी. यह इंडस्ट्री में उनके लिए एक नई शुरुआत की तरह था, हालांकि उन्होंने 2015 में सलमान खान की ओर से समर्थित हीरो के साथ अथिया शेट्टी के साथ अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था.

यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: राजकुमार की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? 8वें दिन हुआ साफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version