KGF 3: यश ने केजीएफ 3 पर तोड़ी चुप्पी, ‘रॉकी भाई’ ही रामायण में बनेंगे रावण, बोले- ये बहुत आकर्षक…

यश ने कंफर्म कर दिया है कि वह नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा, ये बहुत आकर्षक कैरेक्टर है. इसके अलावा यश ने केजीएफ 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है.

By Divya Keshri | October 23, 2024 7:47 AM
an image

KGF 3: केजीएफ फ्रैंचाइज के फैंस के लिए गुड न्यूज है. केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के बाद अब केजीएफ 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. दोनों फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मूवी में साउथ स्टार यश ने रॉकी भाई का किरदार निभाया था. यश ने केजीएफ 3 को लेकर कहा है कि फिल्म जरूर आएगी, लेकिन फिलहाल वह अभी उनका ध्यान प्रोजेक्ट पर है.

केजीएफ 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में साउथ स्टार यश ने फिल्म रामायण और केजीफी 3 को लेकर बात की. एक्टर ने कहा, केजीएफ 3 जरुरू आएगा, मैं वादा करता हूं. लेकिन मेरा ध्यान अभी दो प्रोजेक्ट पर है. एक्टर ने बताया कि वह केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ इसपर डिस्कस कर रहे हैं. एक्टर ने बताया, हम लोग इसपर बात करते हैं और हमारे पास एक आइडिया है. यह बहुत बड़ा है. इस पर पूरा ध्यान और अटेंशन देने की आवश्यकता है. हम किसी भी चीज पर पैसा नहीं लगाना चाहते और हम इसे ऐसा बनाना चाहते है कि ऑडियंस हम पर गर्व कर सकें. ये एक कल्ट है. इस बार हम लोग कुछ बड़ा लेकर आएंगे.

रामायण में यश ही बनेंगे रावण

यश ने कंफर्म कर दिया है कि वह नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा, ये बहुत आकर्षक कैरेक्टर है. रामायण में, अगर आपने मुझसे पूछा होता कि, ‘क्या आप कोई और किरदार निभाएंगे?’ तो शायद नहीं. मेरे लिए रावण सबसे ज्यादा आकर्षक कैरेक्टर है, इसलिए मुझे वास्तव में उस किरदार की बारीकिया पसंद है. एक एक्टर के रूप में, मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. बता दें कि रामायण में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर दिखेंगे, जबकि माता सीता के रोल में साईं पल्लवी दिखेंगी.

Also Read- Pushpa फिल्म अल्लू अर्जुन को नहीं! इस बॉलीवुड अभिनेता को हुआ था पहले ऑफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version