Ramayana: रणबीर की 800 करोड़ी फिल्म में क्यों नेगेटिव रोल करना चाहते हैं यश? बोले- कोई और किरदार मना…

Ramayana: नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' में केजीएफ एक्टर यश रामायण के किरदार में हैं. उन्होंने रीसेंट इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह फिल्म में इस किरदार के अलावा कोई और किरदार नहीं निभाना चाहते थे.

By Sheetal Choubey | February 26, 2025 2:58 PM
an image

Ramayana: रणबीर कपूर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ के बाद माइथोलॉजी फिल्म ‘रामायण’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वह भगवन राम के किरदार में हैं. वहीं, उनकी पत्नी सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभा रही हैं. इनके अलावा फिल्म में रावण का नेगेटिव रोल केजीएफ एक्टर यश निभा रहे हैं. आमतौर ऐसी फिल्मों में एक्टर्स को राम का किरदार निभाना पसंद होता है, लेकिन इस फिल्म में यश रावण के किरदार के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में यह तक कहा कि अगर रावण नहीं तो वह कोई और किरदार नहीं निभाएंगे. आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह.

क्यों रावण बनना चाहते हैं यश?

यश ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए रावण का किरदार बहुत ही खास है. मैंने ये किसी और कारण से नहीं की है. अगर कोई मुझसे पूछता कि रावण के अलावा रामायण में कोई और किरदार कर लो तो मैं मना कर दूंगा. मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं. रावण के किरदार को कई तरह से निभाया जा सकता है. जानकारी हो कि यश ने रामायण में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है.

कब रिलीज होगी नितेश तिवारी की रामायण ?

रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी. फिल्म में लीड एक्टर्स रणबीर कपूर और साई पल्लवी ने अपने हिस्से के सीन शूट कर लिए थे और अब यश अपने रावण के सीन की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जायेगा, जिसमें से पहला भाग 6 नवंबर 2026 को रिलीज होगा और आखिरी भाग 2027 में आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा के बजट पर तैयार की जा रही है.

यश का वर्क फ्रंट

यश के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर KGF: चैप्टर 2 की सफलता के बाद एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर कई एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version