Kiara Advani को होने वाले बच्चे में चाहिए करीना कपूर की ये क्वालिटीज, बोलीं- उनके हाव-भाव…
Kiara Advani: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों में होने वाली खूबियों पर बात कर रही हैं.
By Sheetal Choubey | March 2, 2025 6:10 PM
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही अपने जीवन के अगले पड़ाव पर बढ़ने वाली हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी. उनके फैंस भी इस खुशखबरी से काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने होने वाले बच्चों में कैसी खूबियां होने चाहिए, इसपर बात कर रही हैं. साथ ही उन्होंने जुड़वां बच्चों की भी इच्छा जाहिर की.
करीना कपूर ने खींची कियारा की टांग
सिद्धार्थ-कियारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रेगनेंसी की खबर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह हमारे जीवन का सबसे महान तोहफा है, जो हमें जल्द ही मिलने वाला है.’ इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान बच्चों के बारे में बात कर रही थी. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो 2 स्वस्थ बच्चे चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अगर ट्विन्स हुए तो दोनों लड़के चाहेंगी या लड़कियां? कियारा ने जवाब में कहा, ‘मैं बस दो स्वस्थ बच्चे चाहूंगी, जो भगवान मुझे दे सकते है.’ तब करीना ने उनकी इस बात पर टांग खींची. फिर कियारा ने बताया कि उन्हें एक बेटी और एक बेटा चाहिए.
कियारा आडवाणी को बच्चे में कैसी क्वालिटीज चाहिए?
कियारा आडवाणी से एक और सवाल किया गया कि करीना कपूर की कैसी क्वालिटीज वह अपने बच्चों में चाहेंगी? उन्होंने कहा, ‘उनका कॉन्फिडेंस, उनके हाव-भाव और उनकी आभा. रियल में उनकी सारी क्वालिटीज चाहूंगी. उन्हें 10 में से 10 नंबर दे सकते हैं.’
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म
करोड़ों फैंस ने इंस्टाग्राम पर कियारा को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बॉलीवुड की आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, नेहा धूपिया, करीना कपूर और शिल्पा शेट्टी सहित तमाम हस्तियां उन्हें बेस्ट विशेज दे रहे हैं. अभी की बात करें तो कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म “वॉर-2” है, जो जल्द ही आने वाली है. इससे पहले 2 अक्टूबर 2019 में वॉर फिल्म आयी थी, जो ब्लॉकबस्टर थी. दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया था. अब सभी वॉर-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.