शहनाज गिल बोलीं- मैंने खुद को बदला…
शहनाज गिल का कहना है कि रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. शहनाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने खुद को बदला, खुद पर काम किया. जब लोगों ने मुझे अच्छी सलाह दी, मैंने उस पर गौर किया और खुद को बेहतर बनाया. मैंने वजन कम किया क्योंकि ‘बिग बॉस’ में मुझे मोटापे को लेकर काफी ताने दिए जाते थे… इसके बाद मैंने अपना रहन-सहन (स्टाइल) बदला क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं सिर्फ सलवार-कमीज ही पहन सकती हूं. मैंने मेरे बारे में कायम सभी धारणाएं तोड़ी और ऐसा करती रखूंगी ताकि आगे बढ़ती रहूं.’’
सलमान खान ने की थी शहनाज की मदद
शहनाज गिल ने कहा कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ के समय से ही उनका काफी साथ दिया. उन्होंने कहा, ‘‘सर (सलमान) हमेशा मुझे कहते थे कि ‘तुम कर सकती हो, तुम में क्षमता है, खुद पर काम करो.’ उन्होंने हमेशा मुझे सहज महसूस कराया. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला.’’ बता दें कि 21 अप्रैल को किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी. मूवी रिलीज के कुछ घंटों बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई. जूम टीवी के एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अब HD प्रिंट में Filmyzilla, 123movies, Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movierulz, Telegram, Tamilrockers वगैरह पर उपलब्ध है. (भाषा इनपुट के साथ)