Don 3 में कृति सेनन बनीं लेडी डॉन, कियारा की जगह करेंगी रणवीर सिंह के साथ रोमांस

Kriti Sanon in Don 3: रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी की जगह अब कृति सेनन बनेंगी लेडी डॉन बनने जा रही हैं. इस बात का खुलासा एक वायरल वीडियो से हुआ है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

By Sheetal Choubey | June 16, 2025 9:39 AM
an image

Kriti Sanon Don 3: फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. पहले खबर थी कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. लेकिन अब कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म से खुद को अलग कर लिया है. इसी बीच फिल्म की नई फीमेल लीड का नाम सामने आ गया है और वो हैं कृति सेनन. उन्होंने खुद इस बाद को अपने रिएक्शन से कंफर्म किया है.

कृति सेनन का वायरल रिएक्शन

कृति सेनन का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. मुंबई के एक कैफे से बाहर निकलते वक्त पैपराजी ने उन्हें आवाज लगाई और कहा, “कृति जी, डॉन 3, लेडी डॉन”. इस पर कृति ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान ने फैंस को इशारा दे दिया कि वे सच में ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनने जा रही हैं.

रणवीर-कृति की नई जोड़ी

अगर कृति इस फिल्म में लीड रोल निभाती हैं, तो यह पहली बार होगा जब वे रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कृति फिल्म को ऑफिशियल तौर पर जल्द साइन करेंगी.

कृति सेनन वर्क फ्रंट

कृति सेनन को आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था. इस फिल्म में काजोल भी नजर आई थीं और इसे दर्शकों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़े: Bhool Chuk Maaf Verdict Hit or Flop: राजकुमार राव की फिल्म हिट या फ्लॉप? जानिए बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version