Krrish 4: इस विदेशी सिंगर ने ऋतिक रोशन संग कृष 4 में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये बड़ी मूवी है और मैंने…

Krrish 4: ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ के बाद अब ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कृष 4 का हिस्सा कौन होंगे, इसपर सस्पेंस बरकरार है. हाल ही में एक्टर को के-पॉप स्टार जैक्सन वांग के साथ देखा गया, जिसके बाद अफवाह उड़ने लगी कि वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे. इसपर वांग ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | June 16, 2025 8:07 AM
an image

Krrish 4: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. साथ ही ऋतिक, कियारा आडवाणी के साथ रोमांस भी करते दिखेंगे. इस बीच उनकी फिल्म कृष 4 को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, के-पॉप ग्रुप GOT7 के जैक्सन वांग हाल ही में एक्टर के साथ नजर आए थे, जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी कि वांग कृष 4 में काम करने वाले हैं. कहा जा रहा था कि वह कैमियो रोल निभा सकते हैं. अब वांग ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

कृष 4 का हिस्सा होने पर जैक्सन वांग ने तोड़ी चुप्पी

अपने स्टूडियो एल्बम MAGIC MAN 2 के प्रमोशन के लिए के-पॉप ग्रुप GOT7 के जैक्सन वांग भारत आए थे. यहां उन्होंने ऋतिक रोशन और उनकी फैमिली से मुलाकात किया. कृष 4 का हिस्सा होने पर वांग ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ये फेक न्यूज है. ये बड़ी मूवी है और मैंने कभी एक्टिंग नहीं किया, तो मेरे लिए ये नामुमकिन है. वायरल हो रहे दावों पर उन्होंने कहा कि ये यह उनके और मेरे बीच का एक मजाक है. इसलिए, यह सिर्फ मनोरंजक खबर थी.

कृष 4 का निर्देशन कौन करेंगे?

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म कृष 4 चर्चा में है. इस फिल्म का कमान उनके पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन संभालने वाले हैं. कोई मिल गया, कृष और कृष 3 का निर्देशन राकेश रोशन ने ही किया था. फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा जोनास, रेखा और प्रीति जिंटा ने काम किया था. अब देखना होगा कि कृष 4 में कौन सी एंक्ट्रेस की एंट्री होगी.

वॉर 2 कब होगी रिलीज?

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन फिल्म वॉर 2 का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म इसी साल 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक, कबीर के किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें– Sunny Deol: ढाई किलो हाथ वाले सनी का इस शख्स के लिए छलका दर्द, कहा- आज जो कुछ भी हूं… जानकर आपकी आंखें भर आएंगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version