Krrish 4: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक कृष 4 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निर्माता राकेश रोशन की इस मूवी में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में वापस आएंगे. कृष फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म 12 साल पहले रिलीज हुई थी. अब राकेश रोशन ने खुशखबरी देते हुए कहा कि कृष 4 की स्क्रिप्ट तैयार और लॉक हो गई है.
कृष 4 को लेकर राकेश रोशन ने दिया बड़ा अपडेट
सुपरहीरो फ्रैंचाइजी के निर्माता ने मूवी टॉकीज को बताया, “निश्चित रूप से कृष 4 जल्द ही बनेगा.” राकेश रोशन ने देरी के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, “दरअसल, यह बजट के मुद्दों से घिरी हुई है. इसमें काफी पैसे खर्ज होने है, अगर हम पैसे कम करने की सोचेंगे तो कहानी प्रभावित होगी और मैं इसे इस तरह से नहीं करना चाहता. मैं किसी भी चीजों से समझौता नहीं करूंगा. मैं बजट और स्टोरी लाइन दोनों को बेस्ट करना चाहता हूं और इसी ओर सब कोई काम कर रहे हैं.”
कृष 4 में जादू की वापसी पर क्या बोले राकेश रोशन
राकेश रोशन ने फ्रैंचाइजी में जादू की वापसी पर बात की. उन्होंने कहा, “नहीं, मैं कुछ भी खुलासा नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन हमारी स्क्रिप्ट तैयार है. मेरे पास काफी अच्छे आईडियाज हैं, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. मैं इससे खुश हूं. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. एक बार हम शूटिंग शुरू कर देंगे, तब डिटेल्स आएंगे कि क्या होने वाला है.”
कृष फ्रेंचाइजी के बारे में
फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई, जब एक एलियन जादू कसौली में आ जाता है. यहां उसकी मुलाकात रोहित से होती है. फिल्म दोनों के बीच की दोस्ती को दिखाता है. एलियन रोहित को सुपरपावर गिफ्ट करता है, जो हर कुछ कर लेता है. ये महाशक्तियां अंततः रोहित के बेटे कृष्णा मेहरा को मिल जाती हैं, जो दुनिया से इसे छिपाकर रखना चाहता है. वह इस शक्ति का इस्तेमाल अंतिम दो सीक्वेल, कृष (2006) और कृष 3 (2013) में खलनायकों से लड़ने के लिए करता है.
यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो बनकर वापसी करेंगे ऋतिक रोशन, राकेश रोशन नहीं ये फिल्म निर्माता करेंगे डायरेक्ट
यह भी पढ़ें- Krrish 4: ऋतिक रोशन कब शुरू करेंगे कृष 4 की शूटिंग, वॉर 2 से है खास कनेक्शन
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर