Kuberaa Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में धनुष की कुबेर फेल हुई या पास, देखें 4 दिनों का टोटल कलेक्शन

Kuberaa Box Office Collection Day 4: धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ स्टारर कुबेर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. भिखारी की कहानी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. यही वजह है कि कई थियेटर्स हाउसफुल हो रहे हैं. आइये जानते हैं 4 दिनों में इसने कितनी कमाई की.

By Ashish Lata | June 23, 2025 6:11 PM
an image

Kuberaa Box Office Collection Day 4: साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि इसने आमिर खान की सितारे जमीन पर को कड़ी टक्कर दी है. आइये जानते हैं मंडे टेस्ट में ये फेल हुई या पास.

कुबेर मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ने चौथे दिन यानी अपने पहले सोमवार को 1.03 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 49.9 करोड़ हो गया. हालांकि ये शुरुआती आंकडे हैं, शाम तक डाटा बदलेगा. वहीं इसके साथ रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने अभी तक 60.08 करोड़ की कमाई कर डाली.

कुबेर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Kuberaa Box Office Collection Day 1: 14.75 करोड़
  • Kuberaa Box Office Collection Day 2: 16.5 करोड़
  • Kuberaa Box Office Collection Day 3: 17.62 करोड़
  • Kuberaa Box Office Collection Day 4: 1.03 करोड़

Kuberaa Box Office Collection: 49.9 करोड़

कुबेर के बारे में

कुबेर एक भिखारी की कहानी है, जो एक भ्रष्ट सीईओ के लिए काम करने वाले एक पूर्व सीबीआई अधिकारी पर भरोसा करने के बाद अनजाने में एक बड़ी साजिश में उलझ जाता है. धनुष और रश्मिका मंदाना दोनों को उनके अभिनय के लिए सराहा गया है. रविवार शाम हैदराबाद में फिल्म की सक्सेस इवेंट में संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने धनुष के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आपको पहले भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन मैं चाहता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आपको एक और मिले. ज्यादातर बार जब मैंने कामना की और प्रार्थना की, तो ऐसा हुआ है.”

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मूवी की आत्मा और दिल… Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version