Lahore 1947: सनी देओल ‘जाट’ की सफलता के बाद इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा एक बार फिर स्क्रीन शेयर कर रही हैं. यह एक पीरियड ड्रामा है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं राजकुमार संतोषी, और प्रोड्यूस खुद आमिर खान कर रहे हैं. इस बीच आमिर ने इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट दी है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.
आमिर खान ने किया एक्शन सीक्वेंस का खुलासा
आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताया कि भले ही ‘लाहौर 1947′ कोई एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन फिल्म में एक ऐसा पावरफुल एक्शन सीक्वेंस है, जो दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा. उन्होंने कहा, “इसमें सनी देओल हैं, जो एक बेहतरीन एक्शन स्टार हैं. फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है, जिसमें उन्होंने कमाल किया है. यह फिल्म मूल रूप से एक पीरियड ड्रामा है.’
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी मशहूर नाटक ‘जिस लाहौर नइ देख्या ओ जम्याइ नइ’ पर आधारित है. यह भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौर पर आधारित कहानी है, जिसमें लखनऊ से लाहौर पहुंचे एक मुस्लिम परिवार की कहानी को दर्शाया गया है. इस परिवार को एक हवेली दी जाती है, जिसमें पहले से ही एक बुजुर्ग हिंदू महिला रह रही होती है. यहीं से कहानी में भावनात्मक टकराव और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की गहराई दिखती है.
फिल्म की रिलीज डेट कब?
पहले ‘लाहौर 1947’ को 26 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. आमिर खान ने कहा कि, “अभी रिलीज डेट फिक्स नहीं है, लेकिन जैसे ही काम पूरा होगा, हम इसकी घोषणा करेंगे.”
इसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी और अली फजल मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोष और निर्माता आमिर खान प्रोडक्शन हैं.
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala Last Interview: “अगले जन्म में कॉकरोच बन गए तो?” सुंदरता, सर्जरी और जीवन को लेकर शेफाली की बेबाक बातें