Lahore 1947 Release Date: ‘लाहौर 1947’ के रिलीज डेट से उठा पर्दा, सनी देओल बोले- ‘सपना पूरा हो रहा’

Lahore 1947 Release Date: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. फिल्म कब रिलीज होगी, एक्टर ने खुलासा किया है. फिल्म में आमिर खान कैमियो रोल में नजर आएंगे.

By Divya Keshri | March 25, 2025 1:29 PM
an image

Lahore 1947 Release Date: सनी देओल की फिल्म जाट का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है. फिल्म में एक्टर हाथ में पंखा लिए दुश्मनों का खात्मा करते नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शक 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस बीच उनके अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. फिल्म में सनी के अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आएंगी. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित इस फिल्म के जरिए प्रीति बॉलीवुड में वापस कर रही है. ‘लाहौर 1947’ के रिलीज डेट को लेकर सनी ने अपडेट दिया है.

‘लाहौर 1947’ कब होगी रिलीज?

सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, “मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब सपना पूरा हो रहा है. ‘लाहौर 1947’ इसी साल आ रही है.” फिलहाल फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म में सनी और प्रीति जिंटा की जोड़ी एक ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आएंगी. इस मूवी में शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आएंगी और आमिर खान फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे.

सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को होगी रिलीज

सनी देओल की फिल्म जाट साल की दूसरी तिमाही की शुरुआत में यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.गोपीचंद मालिनेनी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह हैं. मैथरी मूवी मेकर्स की ओर से निर्मित ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसका ट्रेलर 24 मार्च को आ चुका है, जो काफी शानदार और धांसू था. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी ने बताया कि उन्होंने फिल्म में रणदीप को विलेन का रोल प्ले करने के लिए मनाया. सनी ने कहा, मैंने उससे कहा कि, बॉबी देओल को देखो. उन्होंने विलेन का रोल निभाया है, वह सिर्फ एक किरदार है. बॉबी ने एनिमल और कांगुवा में खलनायक का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें-  स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी ये बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर, बोली- मैंने लाइफ में कभी किसी को… VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version