Lahore 1947 Star Cast Fees: सनी देओल ने खाली की आमिर खान की जेब, तो प्रीति जिंटा को मिले सिर्फ फुटकर
Lahore 1947 Star Cast Fees: 'लाहौर 1947' में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और शबाना मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिली है, आइए बताते हैं.
By Sheetal Choubey | April 14, 2025 7:05 AM
Lahore 1947 Cast Fees: जाट में कमाल दिखाने के बाद सनी देओल अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और अली फजल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए सनी पाजी ने तगड़ी फीस वसूली है. तो वहीं, प्रीति जिंटा और अली फजल को चिल्लर में निपटा दिया गया है.
सनी देओल को मिली तगड़ी फीस
टाइम्सनाउ हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लीड एक्टर को सबसे ज्यादा फीस मिली है. मालूम हो कि गदर 2 की बंपर सफलता के बाद सनी पाजी ने अपनी फीस काफी बढ़ा ली है. बात करें फिल्म में उनकी सैलरी की तो एक्टर ने ‘लाहौर 1947’ के लिए 40 करोड़ रुपये फीस वसूली है.
प्रीति जिंटा को सनी के आधे भी नहीं मिली रकम
प्रीति जिंटा ‘लाहौर 1947’ से लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म में उनकी और सनी देओल की जोड़ी को एक बार फिर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. अब उनकी फीस की बात करें तो सनी देओल के मुकाबले प्रीति को आधी रकम भी नहीं मिली है. फिल्म के लिए एक्ट्रेस को सिर्फ 10 करोड़ रुपये फीस मिले हैं.
अली फजल को मिले सिर्फ इतने
अली फजल भी फिल्म ‘लाहौर 1947’ का हिस्सा हैं. उनका इस फिल्म में उनका अहम किरदार होगा, जिसके लिए अली फजल को लगभग 7 करोड़ फीस मिली है.
फिल्म के विलेन की सैलरी?
फिल्म ‘लाहौर 1947’ में अभिमन्यु सिंह विलेन के रोल में हैं, जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ फीस मिली है. एक्टर पहले भी निगेटिव किरदार में दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं.
फिल्म ‘लाहौर 1947’ के निर्देशन की कमान डायरेक्ट राजकुमार संतोषी संभाल रहे हैं. वहीं, अहम भूमिकाओं में शबाना आजमी भी हैं. हालांकि, इनके फीस की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.