Lahore 1947: ‘लाहौर 1947’ की रिलीज में देरी पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आमिर खान फिल्म में…

Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म जाट को रिलीज होने में सिर्फ दो दिन रह गए है. इस बीच एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 के रिलीज डेट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि इसके रिलीज में आखिर किस वजह से देरी हो रही है.

By Divya Keshri | April 8, 2025 7:49 AM
an image

Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. सनी की ये फिल्म साल 2025 की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है. यह फिल्म इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया. इस फिल्म से सालों बाद प्रीति जिंटा बॉलीवुड में वापसी कर रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म के रिलीज डेट में किए गए बदलाव को लेकर बात की. जाट एक्टर ने बताया कि पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया है.

फिल्म लाहौर 1947 के रिलीज का क्या है स्टेटस?

सनी देओल से पिंकविला मास्टक्लास में एक फैन ने फिल्म लाहौर 1947 के स्टेटस के बारे में पूछा. इसपर जाट एक्टर ने जवाब दिया कि वह फिल्म निश्चित रूप से आ रही है. वह क्या हुआ वह फिल्म मैंने पहले शुरू की थी. उसकी काफी शूटिंग पूरी खत्म हो चुकी है. उसके बाद मैंने जाट शुरू की है. लेकिन उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए लग रहा है क्योंकि आमिर खान उसके निर्माता है और वह एडिट करने में अपना वक्त ले रहे हैं, वह सबकुछ देखना चाहते हैं, वह हर चीज परफेक्ट चाहते हैं.

सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी की जोड़ी फिर आएगी नजर

लाहौर 1947 में एक बार फिर से सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी की जोड़ी साथ में काम कर रही है. दोनों की जोड़ी ने घायल, दामिनी और घातक जैसी दमदार फिल्में की है, जो सुपरहिट हुई. राजकुमार संग काम करने पर एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई हमें साथ में देखना चाहता है क्योंकि हमने तीन फिल्में घायल, घातक और दामिनी की है जिसे सबने पसंद की है. और बहुत वक्त लग गया हमें साथ में कमबैक करने का. लाहौर एक ऐसा विषय है जिसपर हम काफी सालों से काम कर रहे थे, कई एक्टरों ने कहानी सुनी है. कई एक्टर का साथ बनने वाला था, लेकिन बना नहीं. उसके बाद गदर 2 ने सबकुछ मुमकिन कर दिया.

यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version