Lahore 1947: सितारे जमीन पर की सफलता के बीच सनी देओल ने ‘लाहौर 1947’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आमिर खान ने कहानी…

Lahore 1947: ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल को कई नए फिल्मों के ऑफर मिले. हाल ही में उनकी फिल्म 'जाट' थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर चर्चा में हैं. सनी ने ‘लाहौर 1947’ को लेकर अपनी बात रखी.

By Divya Keshri | June 24, 2025 9:34 AM
an image

Lahore 1947: ‘गदर 2’ की बड़ी सफलता के बाद सनी देओल के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स आ गए. हाल ही में सनी की फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और इसकी खूब चर्चा भी हुई. ‘जाट’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी, लेकिन इसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सनी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. अब एक्टर बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में है जो अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा उनकी अपकमिंग मूवी लाहौर 1947 की भी चर्चा हो रही है. इसे लेकर एक्टर ने बात की.

सनी देओल ने लाहौर 1947 को लेकर कही ये बात

सनी देओल ने जूम संग एक इंटरव्यू में बताया कि राजकुमार संतोषी संग उनके प्रोजेक्ट में पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था. हालांकि गदर 2 की सफलता के पास उनके पास कई प्रोजेक्ट्स आ गए. एक्टर ने बताया कि लाहौर 1947 एक इमोशनल फिल्म है और वह ये फिल्म बहुत पहले करना चाहते थे, लेकिन कोई निर्माता इसमें पैसा नहीं लगाना चाहते थे. गदर 2 के बाद आमिर खान ने इसकी कहानी सुनी और इसपर काम करने के लिए तुरंत मान गए. आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए मान गए और ये अब रिलीज होगी.

सितारे जमीन पर का कलेक्शन

आमिर खान अपनी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आइए आपको फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1- 10.7 करोड़ रुपये
  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2- 21.7 करोड़ रुपये
  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3- 27.25 करोड़ रुपये
  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4- 8.88 करोड़ रुपये
  • Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5- 0.02 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 67.05 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप? आमिर की फिल्म को 5वें दिन लगा तगड़ा झटका, कलेक्शन ने चौंकाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version