Look Back 2024: दीपिका पादुकोण या रश्मिका नहीं, साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर चला इस एक्ट्रेस का जादू

Look back 2024: आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के नाम बताएंगे, जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह बनाई है.

By Sheetal Choubey | December 15, 2024 6:30 PM
an image

Look Back 2024: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. इस साल कई जबरदस्त फिल्में रिलीज हुईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और दर्शकों ने इसका ज्यादातर श्रेय फिल्म की लीड एक्ट्रेस को दिया, जैसे कि अमर कौशिक की निर्देशित फिल्म ‘स्त्री 2’. फिल्म में स्त्री की मुख्य भूमिका श्रद्धा कपूर ने निभाई थी. इस फिल्म का इतना हाइप बना कि दर्शकों ने श्रद्धा को ‘स्त्री’ नाम का टैग ही दे डाला. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही टॉप 5 एक्ट्रेस के नाम बताएंगे, जिनका इस साल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिला.

श्रद्धा कपूर

टॉप 5 की लिस्ट में सबसे पहला नाम स्त्री यानी श्रद्धा कपूर का है. एक्ट्रेस की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की, जिसके बाद इस लिस्ट में एक्ट्रेस का नाम टॉप पर है.

दीपिका पादुकोण

श्रद्धा कपूर के बाद लिस्ट में दूसरा नाम लेडी सिंघम यानी दीपिका पादुकोण का है. इस साल एक्ट्रेस की एक नहीं, दो फिल्मों ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया. दोनों फिल्मों ने मिलकर 499.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इन दिनों सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है. अब तक फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 461 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

तृप्ति डिमरी

इस लिस्ट में चौथें नंबर पर तृप्ति डिमरी का नाम है, जिनकी इस साल 2024 में तीन फिल्में ‘भूल भुलैया 3’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘बैड न्यूज’ रिलीज हुई थीं. इन तीनों फिल्मों ने मिलकर हिंदी बॉक्स ऑफिस में 384.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

करीना कपूर खान

साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में करीना कपूर खान का नाम पांचवे नंबर है. इस साल उनकी तीन फिल्में ‘सिंघम अगेन’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘क्रू’ रिलीज हुईं, जिसने मिलकर हिंदी बॉक्स ऑफिस में 358.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

Also Read: Look Back 2024: कार्तिक आर्यन से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, ऐसे स्टार्स जिन्होंने फिल्मों में निभाए रियल लाइफ किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version