Luka Chuppi 2 में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन को रिप्लेस करेंगे ये दो स्टार्स, इस कहानी पर बनेगी फिल्म

Luka Chuppi 2: बीते कुछ समय से बॉलीवुड में नई फिल्मों के अलावा पुराने फिल्मों के सीक्वल को बनाने का ट्रेंड चल रहा है. इस साल भी फिल्म रेड की सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इसी बीच एक और फिल्म के सीक्वल के बनने की खबर आई है कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी के दूसरे पार्ट को बनाने के तैयारी पूरी हो गई है.

By Shreya Sharma | May 25, 2025 2:48 PM
an image

Luka Chuppi 2: कुछ सालों से बॉलीवुड में पुराने फिल्मों के सीक्वल का ट्रेंड चल रहा है. रेड 2, छोरी 2 से लेकर हाउसफुल 5 जैसे कई फिल्मों के सीक्वल इस साल रिलीज हो रहे है. इसी बीच इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है. मेकर्स 1 मार्च 2019 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी के दूसरे पार्ट की तैयारी कर रहे है. यह फिल्म उस साल की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. लेकिन इसके दूसरे किस्त में इन दोनों की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी. 

कार्तिक-कृति के जगह किन सितारों की होगी एंट्री?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के मेकर्स लुका छुपी 2 की तैयारी कर रहे है और इस बार कार्तिक आर्यन की जगह वरुण धवन इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. वरुण धवन ने अब तक कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. इसी बीच फिल्म की फीमेल लीड एक्ट्रेस का नाम सामने आ गया है. कृति सेनन की जगह शरवरी वाघ, वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में एक सुपरनैचुरल ट्विस्ट होगा, जो पहले पार्ट से अलग होगा. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जायेगा, जिससे फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 

क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म लुका छुपी 2 की कहानी पहले पार्ट से अलग होने वाली है, लेकिन यह पहली किस्त जैसा ही मजेदार होने वाला है. फिल्म की कहानी को लेकर वरुण और शरवरी ने सहमति जताई है सुर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद दोनों इसे साइन करेंगे. पहले किस्त के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर इस बार को-प्रोड्यूस की भूमिका अदा करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 के विवादों के बीच परेश रावल ने भेजा लीगल जवाब, लिखा – ‘सारे मुद्दे…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version