Maa में अजय देवगन संग काम पर पत्नी काजोल का चौंकाने वाला रिएक्शन, बोलीं- बहुत परेशान…

Maa: काजोल की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को रिलीज हो रही है. इस बीच हाल ही में प्रमोशन के दौरान अजय देवगन को लेकर काजोल ने कई मजेदार खुलासे किए. जानिए फिल्म की कहानी और कास्ट डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | June 12, 2025 10:12 AM
an image

Maa: काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे काजोल के पति व अभिनेता अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान, काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि सेट पर अजय देवगन ने उन्हें खूब परेशान किया. हालांकि, उन्होंने यह बात हंसते हुए कही और तुरंत ही अजय की तारीफ भी कर डाली. उन्होंने कहा, “नहीं, वह काफी वंडरफुल प्रोड्यूसर हैं.” उन्होंने आगे क्या कुछ कह, आइए बताते हैं.

मां के सेट पर काजोल को अजय ने किया तंग?

बॉलीवुड हंगामा के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में, काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं इस निर्माता (अजय देवगन) के बारे में क्या कहूं? मुझे बहुत परेशान और तंग किया है इसने. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा (हंसते हुए).” हालांकि, एक्ट्रेस ने तुरंत ही गंभीरता से कहा, “नहीं, वह काफी वंडरफुल प्रोड्यूसर हैं. मुझे उनके बारे में यही कहना है.”

अजय देवगन और जेंडर रोल्स पर काजोल का खुलासा

काजोल ने बताया कि अजय ने एक बार उनसे कहा था, “तुम बहुत लकी हो, तुम नहीं जानती कि तुम कितनी भाग्यशाली हो. तुम मां, दोस्त, पत्नी और एक दिन दादी बनने जैसी भूमिकाओं को नेचुरली निभा सकती हो. लेकिन एक पुरुष के रूप में मुझे इन रोल्स को निभाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “महिलाएं बचपन से ही इन भूमिकाओं के लिए ट्रेन होती हैं, हम बहुत एडेप्टेबल हैं.”

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘मां’ एक डरावनी सड़क यात्रा से शुरू होती है, जहां एक रहस्यमयी शक्ति काजोल की बेटी पर हमला करती है. इसके बाद मां-बेटी एक अशुभ गांव चंदनपुर में फंस जाते हैं, और वहां से शुरू होती है हॉरर और माइथलॉजी से भरी कहानी. इस फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और सूर्यशिखा दास भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि ‘मां’ को देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और यह 27 जून 2025 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय कुमार संग काम करने पर सौंदर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बिल्कुल अलग व्यक्ति…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version