Maa First Review: काजोल की हॉरर फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, टिकट खरीदने से पहले पढ़ें पहला रिव्यू
Maa First Review: काजोल, खेरिन शर्मा, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता स्टारर मां सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गोया है.
By Ashish Lata | June 27, 2025 5:38 AM
Maa First Review: अजय देवगन की ओर से निर्मित काजोल स्टारर फिल्म मां 27 जून, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक सुपरनैचुरल हॉरर है और इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित मूवी को 2024 की हिट शैतान यूनिवर्स का एक हिस्सा माना जा रहा है. मेकर्स की ओर से मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फर्स्ट रिव्यू सामने आ गए हैं.
मां का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
सोशल मीडिया पर आ रही रिव्यू के मुताबिक काजोल ने मां में अपने जीवन का सबसे बेहतरीन अभिनय किया है. मातृत्व, त्याग और शक्ति के लिए एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है. रेवती की ओर से शांत प्रतिभा के साथ निर्देशित. एक यूजर ने लिखा, “#MAAFirstReview 3.5/5 यह एक बेहद अच्छी तरह से बनाई गई हॉरर ड्रामा एंटरटेनर है, जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखती है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#मां प्रीमियर की प्रतिक्रिया अच्छी है… काजोल का प्रदर्शन शानदार है.”
मां में काजोल एक दृढ़ निश्चयी मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को अंधेरे अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल देती है. इस प्रोजेक्ट का निर्माण जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने किया है. रिलीज से पहले, इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से UA 16+ रेटिंग मिली थी, जो दर्शाता है कि यह 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के दर्शकों के लिए उपयुक्त है. छोटे दर्शक इसे केवल माता-पिता की देखरेख में ही देख सकते हैं.