Maa: सेक्रेड गेम्स’ की ‘कुक्कू’ ने काजोल की फिल्म ‘मां’ का किया रिव्यू, कहा- ऐसा डर लगा कि रात को…

Maa: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘मां’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को लेकर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू किया है और इसे शानदार बताया था. साथ ही एक्ट्रेस सेक्रेड गेम्स' की 'कुक्कू' कुब्रा सैत ने भी मूवी की तारीफ की.

By Divya Keshri | June 27, 2025 9:37 AM
an image

Maa: काजोल की फिल्म ‘मां’ सिल्वर स्क्रीन पर आज रिलीज हो गई है. ‘मां’ का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, प्रभास, विष्णु मांचू, मोहनलालस स्टारर फिल्म कन्नप्पा से हो रही है. मां की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसमें एक मां अपनी बेटी को एक घातक अभिशाप से बचाने की पूरी कोशिश करती है. इस दौरान उसके रास्ते में कई रहस्यमयी चीजें आती है, लेकिन वह उन सबका डटकर सामना करती है. एक्स पर फिल्म को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे साढ़े तीन स्टार दिए हैं.

तरण आदर्श ने फिल्म मां का किया रिव्यू

मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने काजोल की फिल्म मां का रिव्यू करते हुए अपने एक्स पर लिखा, एक मां की ममता बनाम अंधेरी ताकतें- मां इमोशन्स, हॉरर और माइथोलॉजी को बहुत अच्छे से मिलाती है. काजोल ने जबरदस्त एक्टिंग की है. जरूर देखिए. हॉरर जोनर में कदम रखते हुए काजोल ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. कभी कमजोर दिखती हैं, कभी बहादुर और कभी एक परेशान मां के रूप में बेहद असरदार लगती हैं. चाहे वो किसी भूतिया ताकत से लड़ रही हों या मां बनकर टूट रही हों, उनका अभिनय बिल्कुल परफेक्ट है. मां एक अच्छी तरह से बनी हॉरर फिल्म है जो असर छोड़ती है. इसे सिर्फ डर के लिए नहीं, बल्कि काजोल की दमदार परफॉर्मेंस के लिए जरूर देखिए, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रहती है.

सेक्रेड गेम्स’ की ‘कुक्कू’ हुई काजोल की दिवानी

सेक्रेड गेम्स’ की ‘कुक्कू’ कुब्रा सैत ने मां फिल्म का रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, कल रात मां देखी. ये फिल्म डरावनी है, रॉ है और हॉरर फिल्मों की दुनिया में एक दमदार फ्रेंचाइजी बनने लायक है. वीएफएक्स जबरदस्त हैं और इसका क्लाइमेक्स ऐसा है जिसकी उम्मीद नहीं थी. ऐसा डर लगा कि रात को खिड़की से बाहर देखने में भी डर लगे. काजोल इस फिल्म में कमाल की लग रही हैं, उनपर से नजरें हटाना मुश्किल है. फिल्म के दूसरे हाफ में तो शायद मैंने पलकों तक नहीं झपकाईं. मैं डर और हैरानी दोनों में थी. साथ ही उन्होंने फिल्म के दूसरे कलाकारों की भी तारीफ की.

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेर’ या ‘हाउसफुल 5’? बॉक्स ऑफिस पर किसकी लगी लॉटरी, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version