Maa Trailer: बेटी के लिए राक्षशों का विनाश करेगी काजोल, ‘मां’ के ट्रेलर में दिखी शैतानी दुनिया की अलग कहानी

Maa Trailer: काजोल स्टारर माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में अब जानें ट्रेलर की पूरी कहानी.

By Sheetal Choubey | May 29, 2025 2:48 PM
an image

Maa Trailer: काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चूका है. लंबे वक्त से चर्चा थी कि साल 2024 में आई अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ के बाद देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज एक और हॉरर फिल्म लाने जा रहे हैं, अब यह काजोल की फिल्म ‘मां’ ही थी, जिसका बीते दिनों टीजर रिलीज हुआ था और अब फाइनली इसका जबरदस्त ट्रेलर भी आ चूका हैं. इस ट्रेलर में काजोल, राक्षसी ताकतों से अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म के लिए उत्सुक हैं, तो आइये आपको पूरी डिटेल देते हैं.

यहां देखें ट्रेलर-

मां का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

फिल्म ‘मां’ का 2 मिनट 24 सेकेंड का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जो डर और रहस्य से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत काजोल और उनकी बेटी के कार सीन से होती है. जब बेटी की तबीयत बिगड़ती है, तो काजोल कार रोकने की सोचती हैं, लेकिन तभी उन पर एक राक्षस हमला कर देता है.

इसके बाद ट्रेलर में एक रहस्यमयी महल की झलक मिलती है, जहां काजोल अपनी बेटी को ले जाती हैं. लेकिन यह जगह सुरक्षित नहीं है — यहां बच्चियां एक-एक करके गायब होने लगती हैं और काजोल की बेटी भी खतरे में आ जाती है. इस बीच काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जाती है, यह देखना काफी दिलचप्स होने वाला है.

फिल्म के बारे में…

काजोल इस फिल्म में एक मजबूत मां की भूमिका में हैं, जो इमोशनल, स्ट्रॉन्ग और फियरलेस है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है, जो इससे पहले भी हॉरर जॉनर में काम कर चुके हैं. वहीं, काजोल के साथ रोनित रॉय भी मां में अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Day 41 Collection: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ हिट या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने खोला राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version