Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म हिट होगी या फुस्स, ओपनिंग डे पर छापेगी इतने नोट

Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव स्टारर फिल्म मालिक 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर दर्शक सुपर एक्साइटेड है. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसने ठीक ठाक कलेक्शन किया. आइए जानते है पहले दिन मूवी कितना कमा पाएगी.

By Ashish Lata | July 11, 2025 12:06 PM
an image

Maalik Box Office Collection Day 1: कई कॉमेडी फ़िल्में करने के बाद, राजकुमार राव पुलकित की ओर से निर्देशित “मालिक” के साथ एक्शन में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं और यह 11 जुलाई, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. “मालिक” को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से “ए-एडल्ट्स ओनली” प्रमाणित किया गया है और रनटाइम 2 घंटे 32 मिनट है.

इतने स्क्रीन पर रिलीज होगी मालिक

राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने की योजना है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मालिक’ के निर्माताओं ने अच्छी शुरुआत की उम्मीद में 9 जुलाई दोपहर को एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी. गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे तक, फिल्म की प्री-सेल लगभग 4,000 टिकटें बिक चुकी थीं. बुकिंग बंद होने तक, ‘मालिक’ ने अपने पहले दिन टॉप तीन नेशनल सिनेमा चेन में केवल 6,500 टिकट ही बेचे थे.

ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी मालिक

एडवांस बुकिंग को देखते हुए, मालिक की शुरुआत 2.75 करोड़ रुपये से 3.25 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है, हालांकि अगर स्पॉट बुकिंग में बड़े पैमाने पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आता है, तो फिल्म थोड़ी और कमाई कर सकती है. अपनी शैली के कारण, राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म के शुक्रवार को बेहतर प्रदर्शन करने और 3.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की संभावना है. फिल्म को सुपरमैन के साथ-साथ मेट्रो इन डिनो, जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ और एफ1 जैसी पुरानी फिल्मों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.

यह भी पढ़ें- आज से सावन शुरू, बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठेंगे शिवालय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version