Maalik Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर फ्लॉप हुई या हिट, राजकुमार राव की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर स्टारर मालिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितनी कमाई की.

By Ashish Lata | July 12, 2025 11:49 AM
an image

Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म “मालिक” 11 जुलाई को रिलीज हो गई है. पुलकित की ओर से निर्देशित और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी की ओर से निर्मित इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर भी हैं. ट्विटर पर नेटिजन्स ने मूवी को मिली जुली प्रतक्रिया दी. किसी को राजकुमार का एक्शन अवतार पसंद आया तो किसी ने इसे वन टाइम वॉच बताया. आइये जानते हैं पहले दिन मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.

मालिक ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन 1.86 करोड़ की कमाई की है. 11 जुलाई 2025 को मालिक की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी दर 8.89% थी. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, “मालिक” 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी में हुई है. “मालिक” का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसका निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले किया है.

मालिक को लेकर नेटिजन्स ने किया ये रिव्यू

मालिक का रिव्यू शेयर करते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा, “#MaalikReview: सिर्फ #RajKummarRao के दमदार अभिनय के लिए ही देखने लायक है… बाकी सब एक नीरस, पुराना गैंगस्टर ड्रामा है, जिसका निर्देशन कमजोर है और पकड़ भी नहीं है. दुख की बात है कि राज इससे बेहतर के हकदार हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “#Maalik में इंटरवल का समय है, वही पुरानी बदले की कहानी जो 1980 और 1990 के दशक में थी. इंटरवल के बाद भी शायद यही कहानी रहेगी. देखते हैं!” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “MaalikReview- आपदा और गड़बड़! #Maalik एक ऐसी फिल्म है जिसका स्क्रीनप्ले इस तरह से लिखा गया है कि यह आपको भ्रमित करेगा, बोर करेगा और आपको पैसे बर्बाद करने पर मजबूर कर देगा!”

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version