Maalik Release Date: राजकुमार राव की ‘बेरहम मालिक’ की रिलीज में देरी, बॉक्स ऑफिस पर शाही एंट्री का इंतजार

Maalik Release Date: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' पहले 20 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 11 जुलाई तय की गई है. फिल्म में राजकुमार राव गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे, और इसके लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है. हालांकि रिलीज डेट में बदलाव हुआ है, लेकिन इस फिल्म का इंतजार अब और भी रोमांचक हो गया है. राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर काफी समय से दर्शक बेताब थे, और अब यह फिल्म एक महीने बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

By Samiksha Singh | April 25, 2025 6:30 PM
an image

Maalik Release Date: राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज में देरी हो गई है, जिससे दर्शकों को एक और महीना इंतजार करना पड़ेगा. पहले 20 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म की नई तारीख 11 जुलाई तय की गई है. फिल्म में राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार देखने को मिलेगा, और इस बदलाव ने उनके फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.

फ्लिम की रिलीज डेट में बदलाव

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर ‘मालिक’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी. पहले 20 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही बहुत अधिक थीं, और इस देरी ने केवल उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, ‘रौब, रुतबा और राज होगा मालिक का’, जिससे दर्शकों को फिल्म की ताकतवर कहानी का आभास हुआ है. यह फिल्म राजकुमार राव के फैंस के लिए एक नया और दिलचस्प अनुभव साबित होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म में वे गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे.

राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार

‘मालिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक व्यक्ति के सत्ता में आने की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म का विषय सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, और इसमें राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर के रूप में दिखाई देंगे. यह एक थ्रिलर और ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म का निर्देशन पुलकित मालिक ने किया है, और इसे टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. वर्तमान में फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है.

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में

‘मालिक’ के बाद, राजकुमार राव जल्द ही ‘भूल चूक माफ’ नामक फिल्म में नजर आएंगे, जो एक टाइम लूप पर आधारित कॉमेडी ड्रामा होगी. यह फिल्म 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, और इसमें वह पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ दिखेंगे. इसके अलावा, राजकुमार राव ‘स्त्री 3’ जैसी अन्य बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़े: Top 5 Bhojpuri Actresses: इन 5 भोजपुरी हसीनाओं के ठुमकों पर थिरक उठता है यूपी-बिहार, जानिए कौन हैं ये डांस क्वीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version