Maalik movie X Review in hindi : राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहली बार गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर और प्रोसेनजीत चटर्जी भी दमदार भूमिकाओं में नजर आए हैं.
फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और प्रोड्यूसर हैं कुमार तौरानी. फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनटाइम 2 घंटे 32 मिनट है. रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. ऐसे में आइए बताते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.
Maalik: सोशल मीडिया पर कैसे रहे रिएक्शन?
एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “#मालिक एक ऐसी फिल्म है जिसका स्क्रीनप्ले इस तरह लिखा गया है कि यह आपको कन्फ्यूज कर देगा, बोर कर देगा और आपको पैसे बर्बाद करने पर सिर खुजलाने पर मजबूर कर देगा! उन्होंने कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानियों, दृश्यों और यहां तक कि संवादों को भी मिलाकर इस गड़बड़झाले को अंजाम दिया है. पहला भाग कम से कम सहनीय है, लेकिन दूसरा भाग बेवजह की हिंसा और दृश्यों के बीच कोई संबंध न होने से पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है.
MaalikReview ~ DISASTER & MESS!
— Lokesh meena (@Lokeshm124) July 11, 2025
Ratings: ⭐️ ½#Maalik is a film whose SCREENPLAY is written in such a way that it will confuse you, bore you, and make you scratch your head for wasting your money !
They lifted many gangster films' STORIES, SCENES, and even DIALOGUES to merge…
दूसरे यूजर ने लिखा, “#Maalik का पहला भाग… “उम्मीदों के बिल्कुल उल्टा… शायद दूसरा भाग बेहतर होगा. अभिनेताओं का अभिनय अच्छा था.”
First Half Of #Maalik…."Completely opposite of expectations… Maybe the second half will be better.
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) July 11, 2025
Actors' performances were good.
Full review coming soon…" #maalikreview pic.twitter.com/Vd2fA8U7Uo
एक अन्य ने लिखा, “मालिक एकदम दर्द है. राजकुमार राव इस रोल में फिट नहीं बैठते, गाने बेकार हैं, एक्शन कमजोर है और माहौल बनावटी है. बस इसे छोड़ दो.”
Maalik is pure pain 🧨
— Cinema Review (@cinemareviewfun) July 11, 2025
Rajkummar Rao doesn’t fit the role, Songs are bad, action is weak, and the vibe is fake. Just skip it. https://t.co/VWLVqaS74m #Maalik #BollywoodFlop #GangsterMovieFail #RajkummarRao #ManushiChhillar
एक और ने लिखा, “इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! आज से, राजकुमार राव को #मालिक के रूप में पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, जबरदस्त और बिल्कुल अजेय रूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए. एक ऐसा अभिनय जो शक्ति, जुनून और शुद्ध प्रभुत्व का वादा करता है। यह सिर्फ एक भूमिका नहीं है… यह एक क्रांति है.”
The wait is finally over!
— Dr Vikas kumar Modi (@vikaskumarmodi) July 11, 2025
From today, get ready to witness Rajkummar Rao like never before bold, intense, and absolutely unstoppable as #Maalik.
A performance that promises power, passion, and pure dominance. This is not just a role… this is a revolution.
Directed by #Pulkit… pic.twitter.com/NNelRYQtIU
यह भी पढ़े: Maalik में अपने गैंगस्टर किरदार पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आपको सोचने पर मजबूर करे…
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर