Maalik Movie X Review: राजकुमार राव की “मालिक” हिट या फ्लॉप? फिल्म देख यूजर्स बोले- आपको पैसे बर्बाद…

Maalik X Review: राजकुमार राव की फिल्म "मालिक" रिलीज हो चुकी है. जानिए X (Twitter) पर फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं दर्शक और कैसे रहे सोशल मीडिया रिएक्शन.

By Sheetal Choubey | July 11, 2025 3:05 PM
an image

Maalik movie X Review in hindi : राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहली बार गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर और प्रोसेनजीत चटर्जी भी दमदार भूमिकाओं में नजर आए हैं.

फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और प्रोड्यूसर हैं कुमार तौरानी. फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनटाइम 2 घंटे 32 मिनट है. रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. ऐसे में आइए बताते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.

Maalik: सोशल मीडिया पर कैसे रहे रिएक्शन?

एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “#मालिक एक ऐसी फिल्म है जिसका स्क्रीनप्ले इस तरह लिखा गया है कि यह आपको कन्फ्यूज कर देगा, बोर कर देगा और आपको पैसे बर्बाद करने पर सिर खुजलाने पर मजबूर कर देगा! उन्होंने कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानियों, दृश्यों और यहां तक कि संवादों को भी मिलाकर इस गड़बड़झाले को अंजाम दिया है. पहला भाग कम से कम सहनीय है, लेकिन दूसरा भाग बेवजह की हिंसा और दृश्यों के बीच कोई संबंध न होने से पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है.

दूसरे यूजर ने लिखा, “#Maalik का पहला भाग… “उम्मीदों के बिल्कुल उल्टा… शायद दूसरा भाग बेहतर होगा. अभिनेताओं का अभिनय अच्छा था.”

एक अन्य ने लिखा, “मालिक एकदम दर्द है. राजकुमार राव इस रोल में फिट नहीं बैठते, गाने बेकार हैं, एक्शन कमजोर है और माहौल बनावटी है. बस इसे छोड़ दो.”

एक और ने लिखा, “इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! आज से, राजकुमार राव को #मालिक के रूप में पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, जबरदस्त और बिल्कुल अजेय रूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए. एक ऐसा अभिनय जो शक्ति, जुनून और शुद्ध प्रभुत्व का वादा करता है। यह सिर्फ एक भूमिका नहीं है… यह एक क्रांति है.”

यह भी पढ़े: Maalik में अपने गैंगस्टर किरदार पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आपको सोचने पर मजबूर करे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version