Mahabharat Film बनाने को लेकर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगस्त से… इन कलाकारों की होगी कास्टिंग
Mahabharat Film: फिल्म महाभारत आमिर खान की ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको बनाने को लेकर एक्टर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि एक्टर ने यह भी कहा कि वह जल्बाजी में कुछ नहीं करना चाहते, इसको बनाने में टाइम लेंगे. इसी बीच एक्टर ने बताया कि प्रोडक्शन कब से शुरू होगा और कैसी कास्टिंग रहेगी.
By Ashish Lata | July 9, 2025 5:49 AM
Mahabharat Film: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर ‘महाभारत’ को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते रहे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा यह भी कहा है कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. एक्टर ने स्वीकार किया है कि वह अपना समय ले रहे हैं क्योंकि वह कुछ भी गलत नहीं करना चाहते और न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहते हैं. इस बीच, अब हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने पुष्टि की है कि वह अगले महीने से इस पर काम शुरू कर देंगे.
महाभारत पर काम शुरू करेंगे आमिर खान
आमिर खान ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं अगस्त के महीने में इस पर काम शुरू कर रहा हूं. यह कोई एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि लगातार बनने वाली फिल्मों की एक सीरीज होगी, जो महाकाव्य की विशाल और जटिल कथा को दर्शाती है. महाभारत को एक फिल्म में नहीं बता सकते. आप जानते हैं, महाभारत बहुत खतरनाक है. आप जानते हैं, महाभारत बहुत खतरनाक है। यह फिर से एक ऐसी कहानी है, जो मेरे खून में है. कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. मुझे इसे बताना है. इसलिए मैं इस पर काम शुरू कर रहा हूं.”
महाभारत में कैसी होगी कास्टिंग
जब आमिर से कलाकारों की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई पॉपुलर चेहरा नहीं होगा. उनका मानना है कि नए, अनजान चेहरों को कास्ट करने की योजना है, क्योंकि किरदार खुद ही स्टार होने चाहिए. एक्टर ने कहा, “मैं फिल्म में किसी जाने-माने चेहरे को लेने की योजना नहीं बना रहा हूं. मेरे लिए किरदार ही स्टार हैं. मुझे अनजान चेहरे चाहिए. मैं सोच रहा हूं कि इसके लिए पूरी तरह से नई कास्ट होगी.” आमिर खान की महाभारत भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.