Mahabharat: आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में करना चाहते है भगवान कृष्ण का किरदार, जल्द शुरू होगी कास्टिंग

Mahabharat: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया हाउ. इसी बीच आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का काम शुरू कर चुके है और अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहते है.

By Shreya Sharma | May 7, 2025 10:52 AM
an image

Mahabharat: एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के फर्स्ट लुक को लेकर चर्चाओं में है. यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है, जो 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान एक शिक्षक के रूप में नजर आएंगे. साथ ही ‘तारे जमीन पर’ के निशांत उर्फ दर्शील सफारी भी इस फिल्म का हिस्सा है. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे है. यह ड्रीम प्रोजेक्ट उनकी फिल्म ‘महाभारत’ है. अपने 60वें जन्मदिन के समय उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा था कि फिल्म के लेखन का काम शुरू हो गया है.

‘महाभारत आपको कभी गिरने नहीं देगा…’

आमिर खान अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में कई बात बात कर चुके है. साथ ही उन्होंने एबीपी लाइव को एक इंटरव्यू भी दिया, जिसमे आमिर खान ने कहा, ‘महाभारत फिल्म मेरा सपना है, लेकिन यह बहुत मुश्किल भी है. महाभारत आपको कभी गिरने नहीं देगा, लेकिन आप इसे कभी गिरा न दें. इसी वजह से मैं बहुत ध्यान से काम कर रहा हूं. जैसे ही मेरी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हो जाएगी, उसके बाद मैं महाभारत पर काम करूंगा. मैं इस प्रोजेक्ट में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है इसीलिए मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा.’

कृष्ण के किरदार को पसंद करते है आमिर

आमिर खान ने इंटरव्यू में कुछ किरदारों के साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव पर भी बात कही. जब उनसे पूछा गया कि वह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में किस किरदार को निभाना चाहेंगे, तो आमिर ने कहा, ‘मुझे कृष्ण का किरदार बहुत ही ज्यादा आकर्षित करता है और मुझे वह बहुत पसंद है.’ इस इंटरव्यू से पहले आमिर खान ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को भी एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह किरदारों के हिसाब से उसकी कास्टिंग करेंगे. महाभारत को वह 2 पार्ट में बनाएंगे क्योंकि इसकी कहानी बहुत बड़ी है. इसके अलावा इस फिल्म को 2 डायरेक्टर डायरेक्ट करने वाले है.’

ये भी पढ़ें: Met Gala 2025: शाहरुख खान का सिम्पल लुक फैंस को नहीं आया पसंद, डिजाइनर सब्यसाची पर भड़के यूजर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version