मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रोमांटिक अंदाज, हाथों में हाथ थामे आये नजर…

Malaika Arora and Arjun Kapoor Photo: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार दोनों चर्चा में आ गये हैं. दोनों की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

By Budhmani Minj | March 14, 2020 1:31 PM
an image

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार दोनों चर्चा में आ गये हैं. दोनों की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में दोनों एकदूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. मलाइका और अर्जुन शुक्रवार शाम को आयोजित अपने दोस्‍त बंटी सचदेह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे.

पार्टी खत्‍म होने के बाद जब दोनों निकले तो पैपराजी ने उन्‍हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान अर्जुन प्रोटेक्टिव ब्वॉयफ्रेंड की तरह मलाइका का हाथ थामे नजर आये. मलाइका जहां व्‍हाइट क्रॉप टॉप, ब्‍लैक जैकेट और ब्‍लैक जींस में नजर आईं. वहीं अर्जुन कपूर ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्‍लू जींस में नजर आये. मलाइका ने ओपन हेयर और ब्‍लैक हाई हील्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था.

बताते चलें कि पार्टियों से लेकर डिनर डेट तक हर जगह अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. पिछले कुछ दिनों से मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरों ने भी जोर पकड़ा है. लेकिन मलाइका ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताया था.

बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में मलाइका ने कहा,’ इन अफवाहों में कोई सच्‍चाई नहीं है.’ मलाइका ने शादी की खबरों से इनकार किया लेकिन साल 2018 में कई तरीकों से उनकी रिलेशनशिप ऑफिशियल हो गई है.

बीते दिनों मलाइका, नेहा धूपिया के शो में पहुंची थीं जहां उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थी. मलाइका ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी ड्रीम वेडिंग किसी बीच पर होगी, जो एक वाइट वेडिंग सेरेमनी होगी. उन्‍होंने आगे कहा कि खुद को शादी में एली साब के गाउन में देखना चाहती हैं.

वहीं अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा था कि, उनको (अर्जुन कपूर) लगता है कि मैं बहुत बुरी तसवीरें लेती हूं और वो मेरी काफी अच्‍छी तसवीरें लेते हैं. इसलिए मैं जो तसवीरें लेती हूं वो उनसे तुलना नहीं कर पाती हैं.

मलाइका फिलहाल ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ को जज कर रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर की पिछली फिल्‍म ‘पानीपत’ थी. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में उन्‍होंने मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाया था. फिल्‍म में कृति सेनन और संजय दत्‍त ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version