अर्जुन कपूर संग शादी पर क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने कहा, तलाक के बाद उन्हें उनसे उम्र में छोटे शख्स से प्यार मिला. साथ ही कहा कि प्यार में कोई उम्र की सीमा नहीं होती और शादी की कोई जल्दी नहीं है. माला ने कहा कि फिलहाल वो प्री-हनीमून फेज को एन्जॉय कर रही है.
अरबाज खान से लिया था तलाक
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से साल 2017 में तलाक लिया था. कपल का एक बेटा अरहान है, जो दोनों से काफी क्लोज है. तलाक के बाद एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट करने लगी. हर इवेंट, पार्टी में अक्सर कपल साथ में दिखते है. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में शो मूविंग इन विद मलाइका में दिखाई दी थी. शो में फराह खान, भारती सिंह, नेहा धूपिया और करण जौहर जैसे स्टार्स नजर आए थे. जबकि अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म कुत्ते में नजर आए थे.
Also Read: Moving in With Malaika: अरबाज खान से क्यों अलग हुई मलाइका अरोड़ा? शो में खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
खान सरनेम हटाया एक्ट्रेस ने
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लेने के बाद खान सरनेम हटाने पर बात किया था. उन्होंने कहा था, मेरे पास बहुत से लोग थे जिन्होंने मुझे बताया कि मैं सरनेम छोड़ने की सबसे बड़ी गलती कर रही हूं. बहुत सारे लोग मुझसे कहते हैं कि ‘आपको सरनेम के महत्व का एहसास नहीं है.’ मेरे मन में अपने पूर्व ससुराल वालों और परिवार के लिए बहुत सम्मान है.