Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड में शोक, सनी देओल समेत इन सेलेब्स ने जताया दुख

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. कपिल शर्मा, सनी देओल, मनोज बाजपेयी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया.

By Divya Keshri | December 27, 2024 7:44 AM
an image

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की. सनी देओल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”मैं डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हूं, जिन्होंने एक दूरदर्शी नेता के रूप में भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी बुद्धिमत्ता, सत्यनिष्ठा और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.”

संजय दत्त ने लिखा- मनमोहन सिंह जी के निधन से मैं बहुत दुखी हूं

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तसवीर अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मुझे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से गहरा दुख हुआ है. वह एक ऐसे राजनेता थे, जिनके योगदान हमारे देश की प्रगति में हमेशा याद रखे जाएंगे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. वहीं, संजय दत्त ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से मैं बहुत दुखी हूं. उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.”

इन सेलेब्स ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपनी एक तसवीर पोस्ट कर लिखा, “आज भारत ने अपने सबसे अच्छे नेताओं में से एक को खो दिया है. डॉक्टर मनमोहन सिंह, जिन्होंने भारत के आर्थिक सुधारों का नेतृत्व किया और जो नैतिकता और विनम्रता के प्रतीक हैं, उन्होंने प्रगति और आशा की एक विरासत छोड़ी है. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण, और दृष्टि ने हमारे राष्ट्र को बदल दिया. आपके योगदान कभी नहीं भूलाए जाएंगे.” इसके अलावा रितेश देशमुख, रणदीप हुड्डा, निमरत कौर, जेनेलिया डिसूजा, गुरु रंधावा ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- Manmohan Singh Death: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version