Mannara Chopra: बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, इलाज के दौरान बिगड़ी हालत
Mannara Chopra: बिगबॉस फेम मन्नारा चोपड़ा और उनका परिवार मुश्किल समय से गुजर रहा है. आज यानी 16 जून को उनके पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. बीते कुछ समय से वह काफी बीमार थे और आज उन्होंने इलाज के समय अपनी अंतिम सांस ली.
By Shreya Sharma | June 17, 2025 9:18 AM
Mannara Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का आज यानी 16 जून 2025 को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से चोपड़ा परिवार में गहरा शोक फैल गया है. मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन हांडा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के फूफा जी थे. वे एक जाने-माने वकील थे और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रमन हांडा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली.
पूरे परिवार का सहारा थे रमन राय हांडा
रमन राय हांडा के निधन से उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा और बेटियां मन्नारा व मिताली हांडा पूरी तरह टूट गई हैं. यह पूरे परिवार के लिए एक मुश्किल घड़ी है. रमन राय हांडा को उनके जानने वाले, एक सज्जन और जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में याद करते हैं. परिवार में वे सभी का सहारा थे और हमेशा हर कठिन समय में साथ खड़े रहते थे. उनका जाना सिर्फ परिवार के लिए नहीं, बल्कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी एक गहरी क्षति है.
18 जून को किया जाएगा अंतिम संस्कार
रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अंबोली श्मशान घाट में किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे होगा. इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार और करीबी मित्र उपस्थित रहेंगे. मन्नारा और मिताली ने अपने पिता के साथ कई यादें साझा की हैं. मन्नारा के करीबी लोगों का कहना है कि वे इस समय पूरी तरह भावुक और शांत हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज भी इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.