Manoj Kumar Death Reason: कैसे हुई ‘भारत कुमार’ की मौत? बेटे ने किया खुलासा! इस दिन होगा अंतिम संस्कार
Manoj Kumar Death Reason: वेटेरन एक्टर मनोज कुमार आज 87 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस बीच उनके बेटे ने उनकी मौत के कारण और अंतिम संस्कार पर जरूरी जानकरी साझा की है.
By Sheetal Choubey | April 4, 2025 9:49 AM
Manoj Kumar Death Reason: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर ने 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. देशभक्ति और समाज के गंभीर विषयों को अपनी फिल्मों के माध्यम से पेश करने वाले वेटेरन एक्टर को दुनिया ‘भारत कुमार’ भी कहकर पुकारती थी. उनकी मौत से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. इस बीच फैंस के मन में कई तरह के सवाल भी उमड़ रहे हैं कि आखिर अचानक अभिनेता की मृत्यु हुई कैसे? ऐसे में अब खुद उनके बेटे ने ANI से बात करते हुए वजह का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अभिनेता का अंतिम संस्कार किस दिन होगा?
#WATCH | Veteran actor Manoj Kumar passed away at the Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital early this morning at around 3:30 AM.
His son, Kunal Goswami, says, "…He has had health-related issues for a long time. It's the grace of the god that he bid adieu to this world… pic.twitter.com/bTYQnXNHcF
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने ANI से बातचीत में बताया कि ‘भारत कुमार’ लंबे समय से स्वास्थ संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि, उन्होंने बड़ी ही बहादुरी से इसका सामना किया और आज सुबह 3:30 बजे उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. साथ ही उन्होंने आगे यह भी बताया कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल होगा.
लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई ये फिल्म
मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म ‘फैशन’ (1957) में एक छोटे से किरदार से की. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1962 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरीयाली और रास्ता’ से मिली. अभिनय के बाद उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. इसकी शुरुआत उन्होंने 1965 की फिल्म ‘शहीद’ से की, जिसकी कहानी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित. इसके बाद साल 1967 में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर मनोज कुमार ने फिल्म ‘उपकार’ बनाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.