Maalik: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के छह दिन के भीतर ही 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच फिल्म को लेकर ना सिर्फ दर्शकों में उत्साह है, बल्कि मानुषी के अभिनय को भी जमकर सराहना मिल रही है. अब जबकि फिल्म सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बना चुकी है, मानुषी ने अमर उजाला से खास बातचीत में अपनी जर्नी, संघर्ष और बदलते नजरिये पर खुलकर बात की. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.
“सबसे ज्यादा याद आती है वो मेहनत भरी जर्नी”
मानुषी ने कहा कि जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें सबसे ज्यादा वो सफर याद आता है जहां सभी ने दिल लगाकर मेहनत की थी. डायरेक्टर से लेकर कास्ट तक हर किसी की एक क्लियर सोच थी, और आज जब लोग उस काम को सराह रहे हैं, तो वो सपने जैसा लगता है. ये पहला मौका था जब उन्हें परफॉर्मेंस के लिए इतनी सराहना मिली.
“क्रिटिक्स के मिक्स्ड रिव्यूज जरूरी हैं”
मानुषी ने मालिक के बारे में बात करते हुए कहा कि हर दर्शक की अपनी नजर होती है. जहां आम जनता ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया, वहीं कुछ क्रिटिक्स ने स्क्रिप्ट पर सवाल उठाए. लेकिन इंडस्ट्री के अंदर के कुछ लोगों ने उन्हें कॉल करके उनकी एक्टिंग की तारीफ की, जो उनके लिए बहुत खास था.
एक्ट्रेस ने आगे अपनी पिछली फिल्म पृथ्वीराज का जिक्र करते हुए बताया कि ‘पृथ्वीराज’ के वक्त उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ तो हुई, लेकिन जो गहराई वो चाहती थीं, वो नहीं दिख पाई. लेकिन ‘मालिक’ के बाद लोग उन्हें सिर्फ देखने नहीं, बल्कि महसूस करने लगे हैं.
‘मैं इंडस्ट्री में आउटसाइडर…’
मालिक में अपने किरदार पर एक्ट्रेस बोलीं, “मेरे लिए ‘मालिक’ वही मौका था. मैं इंडस्ट्री में आउटसाइडर हूं, इसलिए कभी ये उम्मीद नहीं की थी कि डेब्यू के साथ ही ड्रीम रोल मिल जाएगा. लेकिन ‘शालिनी’ का किरदार मुझे इसीलिए खास लगा क्योंकि इसमें मुझे पहली बार परफॉर्मेंस का असली मौका मिला. ये फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं थी, बल्कि एक ऐसा चांस था जहां मैं सिर्फ ‘अच्छी दिखने’ से आगे जाकर, कुछ महसूस करवा सकूं.”
Battle of Galwan Release Date: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, बोले- जनवरी में इसे…