Mawra Hocane: सनम तेरी कसम की सफलता पर मावरा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा…

Mawra Hocane: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की सफलता पर एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | March 3, 2025 8:19 AM
an image

Mawra Hocane: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज होने के बाद पहले के मुकाबले ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. साथ ही यह फिल्म री-रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पिछले दिनों हर्षवर्धन ने फिल्म के सक्सेस पर बात की थी. साथ ही उन्होंने फिल्म के सीक्वल पर भी अपडेट दी थी. अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा नहीं मिल सकता है.’

मावरा ने लिखा लम्बा-चौड़ा नोट

थिएटर्स में री-रिलीज के बाद ‘सनम तेरी कसम’ शानदार परफॉर्म कर रही है और दर्शकों से खूब प्यार बटोर रही है. अब फिल्म की सफलता पर पर एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपना रिएक्शन दिया है. एक तरफ जहां हर्षवर्धन बार-बार पैपराजी के सामने या फिर थिएटर्स में जाकर फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, मावरा पाकिस्तान में होने की वजह से यह सब एन्जॉय नहीं कर पा रही हैं, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी बयां की है. उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म के कई क्लिप्स शेयर किए हैं. इसके साथ उन्होंने एक लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health: बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

पोस्ट में क्या बोलीं मावरा होकेन?

मावरा होकेन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आंकड़ों से मैं बेहोश नहीं हो रही हूं, सनम तेरी कसम की दोबारा रिलीज अच्छा कर रही है, माशाअल्लाह बिल्कुल जादुई! STK का दोबारा रिलीज होना इस बात का प्रमाण है कि ‘वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा नहीं मिल सकता’- पिछले 3 हफ्तों से आप सभी ने जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.. ये अनसुना है.. वो कह रहे हैं कि हमने इतिहास बना दिया है। मेरे प्रोड्यूसर के लिए बहुत खुश हूं। आप फेलियर के सामने भी हमेशा मुस्कुराते रहे हैं और इसे ऐसे स्वीकार करते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं.. ये आपके सब्र और अच्छे दिल का परिणाम है!’

कास्ट और क्रू को बताया शानदार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘फिल्म की कास्ट और क्रू को.. बेहद शानदार इंसान, बेहद मेहनती और मेरे दो पागल टीचर विनय सर और राधिका मैम को.. मुझे इतना कुछ सिखाने के लिए और सबसे दयालु पप्पू सर और मल्लू मैम को सभी डांस मूव्स के लिए… ये आप सभी के लिए एक नई शुरुआत हो.. जादू करते रहें! आखिर में हर्ष… बहुत लकी हो कि आप इन सबके बीच में हो… आशा है कि आप मेरी तरफ से भी इसका आनंद लेंगे, इंशाअल्लाह.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version