Mere Husband Ki Biwi Lifetime Collection: फ्लॉप हुई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, फिल्म का बजट 60 करोड़, कमाई महज इतनी?
Mere Husband Ki Biwi Lifetime Collection: मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई ओर दर्शकों को लुभा नहीं पाई. मूवी का कलेक्शन अब करोड़ों से घटकर लाखों में आ गई है. आपको टोटल कमाई बताते हैं.
By Divya Keshri | February 28, 2025 8:43 AM
Mere Husband Ki Biwi Lifetime Collection: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी ने 21 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक की. लव ट्रायंगल वाली इस कहानी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर मूवी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. पहले दिन मूवी ने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इस साल की दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली मूवी बन गई. विक्की कौशल की फिल्म छावा के सामने अर्जुन की फिल्म का बैंड बज गया. करोड़ से अब इसकी कमाई लाख में आ गई है. 60 करोड़ के बजट में बनी मूवी 10 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई. आने वाले दिनों में मूवी का क्रेज और घट जाएगा.
मेरे हसबैंड की बीवी का लाइफटाइम कलेक्शन
मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी बड़े पर्दे पर देखने में अच्छी लग रही हैं, लेकिन फिल्म का कहानी काफी कमजोर दर्शकों को लगी. बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन ने मेकर्स को निराश कर दिया. हालांकि सबको उम्मीद थी कि ये हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को जरूर इम्प्रेस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके प्रदर्शन ने इसे औसत फिल्मों की लिस्ट में ला दिया. फिल्म ने सातवें दिन बहुत कम कलेक्शन किया. Sacnilk.com के अनुसार, 7वें दिन मूवी ने सिर्फ 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया.