Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 65 करोड़ के बजट में बनी मेट्रो इन दिनों फ्लॉप हुई या हिट, कमाई चौंका देगी
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कलाकारों की टोली हैं. ओपनिंग डे पर मूवी की कमाई में सुस्ती देखी गई. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसका क्या हाल हुआ.
By Ashish Lata | July 5, 2025 1:44 PM
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु की ओर से निर्देशित और अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा स्टारर मेट्रो इन डिनो फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इसलिए तो ओपनिंग डे पर इसने ठीक ठाक कमाई की. आइये जानते हैं दूसरे दिन मूवी की कमाई कैसी रही.
दूसरे दिन मेट्रो इन-दिनों ने कमाए महज इतने रुपये
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो इन दिनों ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 0.58 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 3.93 करोड़ हो गया. ओपनिंग डे पर इसने सुस्ती से 3.35 करोड़ कमाए. यह फिल्म रेड 2, जाट, केसरी चैप्टर 2, हाउसफुल 5 जैसी किसी भी मूवीज के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई.
मेट्रो इन-दिनों का कलेक्शन
Metro In Dino Box Office Collection Day 1: 3.35 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 3.39 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection: 6.89 करोड़
मेट्रो इन डिनो के बारे में
यह फिल्म चार जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग शहरों में प्यार और प्रतिबद्धता के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं. संगीत प्रीतम ने तैयार किया है. लाइफ… इन ए मेट्रो 2007 का सीक्वल है, जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया था और जिसमें इरफान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.