Metro In Dino Star Cast Fees: 85 करोड़ के फिल्म में सारा- आदित्य या पंकज त्रिपाठी, किसे मिली सबसे ज्यादा फीस? जानें किसके हिस्से आई कितनी रकम

Metro In Dino Star Cast Fees: फिल्म मेट्रो इन दिनों आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी में अनुपम खेर, सारा अली खान के अलावा अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता अहम किरदार में हैं. मूवी में किसे कितनी फीस मिली, यहां जानें.

By Divya Keshri | July 4, 2025 8:39 AM
an image

Metro In Dino Starcast Fees: अनुराग बसु अपनी लेटेस्ट फिल्म मेट्रो इन दिनों की वजह से चर्चा में है, जो आज यानी 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आ रही है, जिसमें अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता का नाम शामिल हैं. फिल्म में 6 लोगों की 6 कहानी है. एक्स पर आए रिव्यूज के मुताबिक फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई है. आइए आपको बताते हैं फिल्म में काम करने के लिए किस स्टार को कितनी फीस मिली.

मेट्रो इन दिनों के लिए अनुपम खेर- नीना गुप्ता को मिले इतने करोड़?

फिल्म मेट्रो इन दिनों में अनुपम खेर और नीना गुप्ता अहम किरदार में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम को फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. जबकि नीना एक मूवी में काम करने के लिए 4 से 5 लाख रुपए लेती है. इसके अलावा फिल्म का हिस्सा फातिमा सना शेख है, जो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में काम करने के बाद काफी पॉपुलर हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती है.

सारा अली खान- आदित्य रॉय कपूर के हाथ लगे इतने करोड़

कोंकणा सेन शर्मा एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 75 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस लेती है. इसके अलावा फिल्म मेट्रो इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी है. आदित्य एक मूवी के लिए 5 से 6 लाख रुपए की फीस लेते हैं, जबकि सारा के हाथ 3 करोड़ रुपए बतौर फीस लगे हैं. पंकज त्रिपाठी की फीस 4 करोड़ रुपए है और अली फजल एक मूवी में काम करने के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये की फीस लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino X Reviews: सारा- आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों लोगों को आई पसंद या किया निराश? यूजर्स बोले- 6 लोग, 6 स्टोरी और…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version