आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर आदित्य रॉय कपूर फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले है. एबीपी लाइव की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 89 करोड़ रुपए है. एक फिल्म के लिए वह 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
सारा अली खान
पटौदी खानदान की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा की नेटवर्थ 82 करोड़ रुपए है. साथ ही उनके पास मुंबई में 1.5 करोड़ का शानदार घर है. फिल्मों के अलावा वह एड औरफिल्म मीडिया से मोटी कमाई करती है.
नीना गुप्ता
पंचायत में प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी दुबे का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता बॉलीवुड की बहुत अच्छी एक्ट्रेस है. हर तरह के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 72 करोड़ रुपए है.
कोंकणा सेन शर्मा
बॉलीवुड के साथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अब तक कई फिल्में की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोंकणा एक फिल्म के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए है.
पंकज त्रिपाठी
स्त्री और स्त्री 2 जैसी फिल्में और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने जबरदस्त एक्टिंग की है. उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत ही पसंद है. बिहार में जन्मे पंकज के पास मुंबई में एक आलिशान घर हैं और उनकी नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए है.
सना शेख
आमिर खान की दंगल फिल्म से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सना शेख ने अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह फिल्मों के साथ वेब सीरीज और फैशन ब्रांड्स से अच्छी कमाई करती है. उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: Big Boss 19 Contestants List: सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकती है ये 7 अभिनेत्रियां, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Varun Badola ने एकता कपूर की खोली पोल, कहा – ‘उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब…’