Mirzapur The Film: “अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी”, इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी कालीन भैया की मिर्जापुर, टीजर आउट

Mirzapur The Film: पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर अब फिल्म के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. आज फिल्म का मजेदार टीजर भी रिलीज हो गया है.

By Sheetal Choubey | October 28, 2024 12:21 PM
an image

Mirzapur The Film: मिर्जापुर के फैंस के लिए खुशखबरी. एक बार फिर कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया एक बार फिर साथ आ रहे हैं. लेकिन इस बार ओटीटी पर नहीं सिद्ध बड़े पर्दे पर. हाल ही में मिर्जापुर सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था, जिसने हर सीजन की तरह बवाल काटा. अब मिर्जापुर सीरीज के रूप में नहीं बल्कि पूरी फिल्म के रूप में थिएटर्स में तहलका मचाने के लिए आ रहा है. इसकी अनाउंसमेंट एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर कर की है. आइए बताते फिल्म की रिलीज डेट.

मिर्जापुर द फिल्म का टीजर

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, “अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी. मिर्जापुर जल्द आ रहा है.” टीजर की शुरुआत में कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी नजर आते हैं, जो कहते हैं कि गाड़ी का महत्व तो आप जानते ही हैं. सम्मान, पॉवर, कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गाड़ी पर बैठकर देखी होगी. पर इस बार गाड़ी से नहीं उठे तो रिस्क है. इसके बाद गुड्डू पंडित की एंट्री होती है. जो कहते हैं, “सही बोले कालीन भैया रिस्क लेना हमारी USP है. अब जो है सारा खेल बदल दिए हैं. क्या है मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा.”

कब रिलीज होगी मिर्जापुर द फिल्म?

मिर्जापुर द फिल्म के टीजर में आगे मुन्ना भैया भी नजर आते हैं, जो कहते हैं, “हिंदी फिल्म के हीरो हैं और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे ना हम अमर हैं, और मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा. ” आखिर में मिर्जापुर के कंपाउंडर यानी अभिषेक बनर्जी की एंट्री होती है. बता दें कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.

Also Read: New Pair Alert: ओल्ड स्कूल रोमांस की कहानी बॉलीवुड की जुबानी, विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की प्रेम कहानी ‘आंखों की गुस्ताखिया’ की शूटिंग शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version