Movies Releasing In June: हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी के फिल्मों का बजेगा इस महीने डंका, ये जबरदस्त मूवीज होगी रिलीज

जून के महीने में कई बड़ी मूवीज रिलीज हो रही है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण से लेकर कार्तिक आर्यन की मूवी शामिल है.

By Divya Keshri | June 8, 2024 11:55 AM
feature

जून के महीने में कई दमदार और दिलचस्प फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लिस्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म से लेकर हॉलीवुड की कुछ मूवीज भी शामिल है. आपको उनके बारे में बताते है.

नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. मूवी फाइनली 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा इसमें कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं.

कबीर खान द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन ने अपना जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. मूवी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म महाराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है. मूवी में वो एक पत्रकार के रोल में दिखेंगे. फिल्म 1862 में सेट किया गया है. मूवी सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित है. ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 14 जून को नेटफ्लिक्स रिलीज होगी.

इश्क विश्क रिबाउंड में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन मुख्य किरदार में है. पश्मीना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. ये मूवी आधुनिक प्रेम, रिश्तों और दोस्ती के आस-पास बुनी गई है. आप इसे 21 जून से सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

बैड बॉयज: राइड ऑर डाई 7 जून को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इसे अंग्रेजी के आलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख पाए. मूवी में विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस है.

इनसाइड आउट 2, 14 जून 2024 को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डिज्नी और पिक्सर द्वारा निर्मित रिले की दुनिया में भावनाओं का एक नया सेट पेश करता है. ये फिल्म देखकर आपको कूब मजा आएगा.

Kartik aaryan के ट्रेनर ने चंदू चैंपियन में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का बताया राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version