Movies Releasing In March 2024: मार्च में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर, अजय देवगन लेकर आ रहे ‘शौतान’, देखें List

Movies Releasing In March 2024: मार्च का महीना शुरू हो गया है. इस महीने कई शानदार फिल्में रिलीज हो रही है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट में हॉरर, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी फिल्में शामिल है.

By Divya Keshri | March 2, 2024 9:33 AM
an image

Movies Releasing In March 2024: फिल्म ‘योद्धा‘ एक प्लेन हाईजैक पर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म में सिध्दार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी लीड रोल में है. इस फिल्म को आप 15 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

फिल्म लापता लेडीज, सुधीर नाम का एक लड़का शादी करके अपनी पत्नी को घर विदा कर के लाता है, कि तभी अचानक ट्रेन के रास्ते में उसकी पत्नी खो जाती है. इस फिल्म को आप 1 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे. फिल्म का मेकर्स जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

फिल्म क्रू में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन लीड रोल में है. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन एकता कपूर और रिया कपूर ने मीलकर किया है. इस फिल्म को आप 29 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे.

फिल्म ‘कागज-2’ की कहानी सीतापुर से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में सतीश कौशिक, अनुपम खेर और नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को आप 1 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे.

मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म को आप 28 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे.

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर सावरकर की बायोपिक है. फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में है. इस फिल्म से उन्होंने अपना डायरेक्टरल डेब्यू भी किया है. इस फिल्म को आप 22 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे.

फिल्म शैतान में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में है. यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को आप 8 मार्च को थिएटर्स में देख पाएंगे. इसका ट्रेलर काफी डरावना है और इसमें माधवन विलेन के रोल में दिखे है.

मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अभिनीत, ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये एक देशभक्ति फिल्म है.

Also Read: Crew First Posters Out: ‘क्रू’ में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version