Movies Releasing In Theatres This Week: इस हफ्ते थिएटर्स पर छाएगा फिल्मों का तूफान, जानें कौन-कौन सी होंगी रिलीज
Movies Releasing In Theatres This Week: इस हफ्ते थिएटर्स में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होगी, जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. लिस्ट में सबसे आगे अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
By Divya Keshri | July 28, 2025 12:15 PM
Movies Releasing In Theatres This Week: इस हफ्ते सिनेमाघरों में कौन-कौन सी मूवी रिलीज हो रही है, इसके बारे में आपको बताते हैं. लिस्ट में विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इसके अलावा अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी खूब सुर्खियों में है. ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बेस्ड है.
Kingdom
विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ 31 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी अहम किरदार में है. ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और इसमें एक जासूस की क्रूर दुनिया की झलक दिखाई गई है. वह जासूस खतरों से भरे मिशन पर निकलता है. फिल्म गौतम तिन्ननुरी की ओर से निर्देशित है.
Son Of Sardaar 2
ये साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. मूवी में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रोशनी वालिया और रवि किशन भी हैं. विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित मूवी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और फनी था.
Dhadak 2
सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी 1 अगस्त को रिलीज होगी. ‘धड़क 2’ का क्लैश सन ऑफ सरदार से बॉक्स ऑफिस पर होगा. शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित फिल्म की स्टोरी ऐसी है जिसमें एक निम्न जाति के लड़के को उच्च जाति की लड़की से प्यार हो जाता है. ये साल 2018 में रिलीज हुई धड़क का सीक्वल है.
Ajey: The Untold Story of a Yogi
शांतनु गुप्ता की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित ये फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी. रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत जोशी निभा रहे हैं.