Mrunal Thakur Networth: कितने करोड़ की मालकिन है ‘सन ऑफ सरदार 2’ की मृणाल ठाकुर, बॉलीवुड के साथ साउथ में भी करती है राज

Mrunal Thakur Networth: हाल ही में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार 2' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों चर्चा में है. रिलीज के साथ उन्होंने अपना 33वांन जन्मदिन भी मनाया है. इसी बीच आज हम आपको उनके संपत्ति और कमाई की जानकारी देंगे.

By Shreya Sharma | August 2, 2025 8:34 PM
an image

Mrunal Thakur Networth: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में है. 1 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. छोटे पर्दे से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल आज हिंदी और तेलुगू सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि मृणाल कितने करोड़ की मालिक है? 

2018 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

मृणाल ने टीवी की दुनिया में 2012 में ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ से डेब्यू किया. इसके बाद कुमकुम भाग्य में बुलबुल के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. उन्होंने नच बलिए 7, सौभाग्यलक्ष्मी और अर्जुन जैसे शोज में भी काम किया. मृणाल ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म ‘लव सोनिया’ से की, जिसमें उन्होंने मानव तस्करी की शिकार लड़की का कठिन रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने 2019 में ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर की, जो उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

हर महीने कमाती है इतने लाख

इसके बाद उन्होंने ‘बाटला हाउस’, ‘तूफान’, ‘धमाका’, ‘जर्सी’, ‘पिप्पा’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी. मृणाल ने साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखा और ‘सीता रामम’ व ‘हाय नाना’ जैसी हिट फिल्में की, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी पूरे देश में फैल गई. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, मृणाल ठाकुर की कुल संपत्ति करीब 33 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और एक महीने का करीब 60 लाख रुपये कमाती है, जिसमें फिल्मों के साथ-साथ OTT प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स शामिल है.

कारों की शौकीन हैं मृणाल

मृणाल को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास होंडा अकॉर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा मर्सिडीज-बेंज S-450 4MATIC जैसी गाड़ियां है. मृणाल ठाकुर सिर्फ अभिनय में ही नहीं, बल्कि फैशन में भी कई बार सुर्खियों में रही हैं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल क्लासी और बोल्ड होता है. ब्लैक बॉडीसूट से लेकर ट्रेडिशनल फ्यूजन लुक तक, उन्होंने हर स्टाइल को बेहतरीन तरीके से कैरी किया है. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल आज की यंग फैशन का आइकन बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Kalabhavan Navas Death: 51 साल की उम्र में बुझा एक और सितारा, होटल में मिला मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का शव

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri Upcoming Movies: ‘धड़क 2’ के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, प्रभास और शाहिद कपूर संग भी मचाएंगी धमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version