Mukul Dev Last Video: लंबे बाल, दाढ़ी और थकान भरा चेहरा… ऐसी थी मुकुल देव की अंतिम झलक

Mukul Dev Last Video: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन फैंस को झकझोर गया है. अब सामने आए उनके वायरल वीडियो में वे थके हुए और बदले लुक में नजर आ रहे हैं, जिसने सभी को भावुक कर दिया है. फैंस इसे उनकी अंतिम झलक मान रहे हैं.

By Sheetal Choubey | May 27, 2025 2:02 PM
an image

Mukul Dev Last Video: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का हाल ही में 54 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में गहरा शोक है. दरअसल, अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई मुकुल, लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और निधन से पहले आईसीयू में भर्ती थे. इस दुखद खबर के बीच, सोशल मीडिया पर मुकुल देव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ट्रेनर के साथ रनिंग करते नजर आते हैं. वीडियो में मुकुल काले कुर्ता-पायजामा में दिखाई देते हैं, उनके बाल लंबे, चेहरा थका हुआ और वजन भी बढ़ा हुआ दिखता. दौड़ने के कुछ ही पलों बाद वे थककर रुक जाते हैं.

अब इस वीडियो को देखकर फैंस बेहद भावुक हो गए हैं. कई यूजर्स इसे उनकी गिरती तबीयत की वजह मान रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने उनके बदले लुक को डिप्रेशन से जोड़ा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हेल्थ इज वेल्थ”, तो वहीं, कोई सवाल कर रहा है “आखिर उन्हें हुआ क्या था?”

यह भी पढ़े: Thudaram OTT Release: ‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद 200 करोड़ी ‘थुडारम’ ओटीटी पर, पढ़े कब और कहां करें स्ट्रीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version