बहुत ‘Un-Saif’ टाइम है, मुंबई पुलिस ने मास्क ना लगाने पर सैफ और करीना को लेकर शेयर किया मजेदार मीम

COVID-19 लॉकडाउन के बीच मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरीके से लोगों को जागरुक करने में लगी हुई है. मुंबई पुलिस विभिन्न फिल्मों के डायलॉग्स, तसवीर या किसी सीन के जरिए मीम्स के द्वारा लोगों को अपना मैसेज देते है. इस बार भी पुलिस ने एक अलग तरीका अपनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स को इस लिस्ट में शामिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2021 2:44 PM
feature

COVID-19 लॉकडाउन के बीच मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरीके से लोगों को जागरुक करने में लगी हुई है. मुंबई पुलिस विभिन्न फिल्मों के डायलॉग्स, तसवीर या किसी सीन के जरिए मीम्स के द्वारा लोगों को अपना मैसेज देते है. इस बार भी पुलिस ने एक अलग तरीका अपनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार उन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स को इस लिस्ट में शामिल किया है.

मुंबई पुलिस ने आज ट्विटर पर कुछ #बॉलीगुड पोस्टर पोस्ट किए जिनमें देव आनंद, माधुरी दीक्षित और गोविंदा सहित दिग्गज एक्टर्स शामिल हैं. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सबसे पहले पोस्टर में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद हैं. उनकी तसवीर शेयर कर इसपर लिखा है, देव’ असली ‘आनंद’ तो घर पे है.’ इस पोस्टर के जरिए लोगों से घर पर रहने का अनुरोध किया जा रहा है.

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1396318600433078275

दूसरे पोस्टर में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित है, जिसमें लिखा हुआ है, “मा-धूरी’ रखने में समझदारी है. ये पोस्टर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दे रही है. तीसरे पोस्टर में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा है, जिसमें लिखा हुआ है, घर पर रहो और लोगों का दिल जीतो. सोशल मीडिया पर ये सारे मीम्स काफी वायरल हो रहे है.

Also Read: तो ये हैं जकैलीन फर्नांडिज के योगा पार्टनर, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

लास्ट पोस्टर में बॉलीवुड के कूल कप्लस में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान हैं. इसमें सैफ औऱ करीना की तसवीर है और इसपर लिखा है, “अगर तुम मास्क नीचे ‘करीना’ तो बहुत ‘अन-सेफ’ सिचुएशन हो सकता है. दरअसल, ये संदेश लोगों से मास्क पहनने का दे रहा है. लोगों को मुंबई पुलिस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहे है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है.

Also Read: 21 साल के होते ही सुहाना ने शेयर की अपनी बेहद ग्लैमरस फोटो, बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं काफी स्टनिंग, फोटो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version