Munna Bhai MBBS के लिए संजय दत्त-ग्रेसी सिंह नहीं, देवदास के ये एक्टर्स थे राजकुमार हिरानी की पहली पसंद
Munna Bhai MBBS फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. यह डायरेक्टर की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में संजय दत्त और ग्रेसी सिंह के अलावा जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.
By Sheetal Choubey | September 19, 2024 1:21 PM
Munna Bhai MBBS: राजकुमार हिरानी की निर्देशित पहली फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने जहां एक तरफ दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया. वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म से हमें जिंदगी के कई सबक सीखने को मिले. मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त और ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी की पहली पसंद संजय दत्त और ग्रेसी सिंह नहीं बल्कि देवदास के एक्टर्स थे. अगर नहीं तो आइए बताते हैं इस किस्से के बारे में पूरी बात.
राजकुमार हिरानी शाहरुख खान को करना चाहते थे साइन
मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए राजकुमार हिरानी पहले देवदास एक्टर्स शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को कास्ट करने वाले थे. इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था. राजकुमार हिरानी ने फिल्म को लेकर शाहरुख खान से मुलाकात पर कहा कि, “मैं शाहरुख से मिलने आया था और वह शूटिंग में बिजी थे. उन्होंने मुझसे कहा छोड़ दे स्क्रिप्ट में पढ़ लूंगा. जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उसके बाद कॉल आया. उन्होंने ऐश्वर्या को भी कॉल करके स्टोरी बता दी थी और मुझे मिलने के लिए बुलाया था. मैं बहुत खुश था.”
मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम न करने के बारे में शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, “मुझे उसे समय स्पाइनल चोट लग गई थी. मैं लंदन ऑपरेशन के लिए चला गया था. कुछ मालूम नहीं था कब होगी. राजू पहली बार फिल्म बना रहे थे और देवदास की शूटिंग कर रहा था जब मैं फिल्म साइन की थी. उसके बाद विनोद और राजू ने लंदन में मुझे फोन करके पूछ यार तुझे अब चोट लग गई है क्या करेंगे. तब राजू इतना बड़ा नाम नहीं था. उनकी तो पहली फिल्म थी छोटी सी फिल्म बना रहे थे. स्वीट से फिल्म बना रहे थे. शायद रुकना उनके लिए मुश्किल था स्टार के लिए वेट करना. तो बड़े स्वीटली उन्होंने मुझे कहा कि शाहरुख अगर आपको बुरा ना लगे तो हम किसी और को कास्ट कर लें. और ऐसे फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की जगह संजय दत्त और ग्रेसी सिंह ने एंट्री ली. साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई.