Must Watch South Indian Thriller Films: थ्रिलर फिल्मों के मामले में हिंदी फिल्मों की बाप हैं ये साउथ की मूवीज
Must Watch South Indian Thriller Films: हिंदी फिल्मों को देखकर हो चुके हैं बोर तो हो जाइए तैयार. क्योंकि आज हम आपको रोमांच और थ्रिल का सफर इन फिल्मों के जरिए करवाएंगे.
By Sheetal Choubey | June 22, 2024 9:45 AM
Must Watch South Indian Thriller Films: दक्षिण भारत की फिल्मों की कहानी और उनके किरदार, दोनों ही लाजवाब होते हैं. अक्सर लोग हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी हिंदी फिल्मों से हो चुके हैं बोर और नई फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ साउथ फिल्मों के नाम बताएंगे जिसमें एक्शन और थ्रिलर कूट-कूट कर भरा है.
मंजुम्मेल बॉयज (Manjummel Boys)
एडवेंचर और थ्रिल से भरपूर है, मंजुम्मेल बॉयज. इस फिल्म का निर्देशन चिदंबरम एस पोडुवल ने किया है. फिल्म की कमाई बॉक्सऑफिस पर काफी तगड़ी रही, जिससे मालूम पड़ता है कि दर्शकों को यह फिल्म वाकई बहुत पसंद आई है. यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मलयालम फिल्म है. इसे देखने के लिए आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर जा सकते हैं.
ब्रह्मायुगम साल 2024 की ब्लैक एंड व्हाइट हॉरर थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्देशन राहुल सदासिवन ने किया है. ब्रह्मयुगम के मुख्य कलाकार ममूटी और अमालडा लिज है. इस फिल्म के रहस्य और रोमांच का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसे आप सोनी लिव पर जाकर देख सकते हैं.
इरूल (Irul)
साल 2022 की थ्रिलर मिस्ट्री मलयालम फिल्म इरुल नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर उपलब्ध है. इस फिल्म का निर्देशन नसीफ यूसुफ ने किया है. इसकी कहानी अर्चना और एलेक्स की है, जो एक रोड ट्रिपल निकलते हैं लेकिन उनकी गाड़ी के खराब होने की वजह से उन्हें पास के गांव में ठहरते हैं. हालांकि कहानी में रोमांस तब आना शुरू होता है, जब उसे मकान का मालिक कुछ अजीब बर्ताव करना शुरू कर देता है.
कंतारा (Kantara)
कंतारा साल 2022 की एक कन्नड एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम ओर नेटफ्लिक्स दोनों पर उपलब्ध है. बचपन का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. इस फिल्म की कहानी दक्षिण कन्नड की पौराणिक कथाओं पर आधारित है. जहां लोग भूतकोला त्यौहार पर पंजुरली देव की पूजा करते हैं.