Mouni Roy Bold Photo : टीवी और फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी बोल्ड तसवीरों से फैंस के होश उड़ाती रहती है. आये दिन मौनी अपनी तसवीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती है. अब नागिन (Naagin) एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तसवीर शेयर की है, जिसपर से लोगों की नजरें नहीं हट रही है.
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और स्टाइलिश तसवीरें पोस्ट की है जो तेजी से वायरल हो रही है. मौनी ने केवल स्वेटर पहनकर बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस हाईनेक स्वेटर में पोज देती हुई कैमरे को देख रही है. उनका ये किलर लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. वहीं उनकी ये लेटेस्ट तसवीर सुर्खियों बटोर रही है.
नागिन एक्ट्रेस की इस तसवीर पर मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है. उनकी तारीफ से पूरा कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हॉटनेस ओवरलोडड. एक ने लिखा, बहुत खूबसूरत. एक ने लिखा, क्वीन. वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस तसवीर को सुपर हॉट और अट्रैक्टिव बताया.
बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है. इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया.
गौरतलब है कि मौनी रॉय अपनी डांसिंग स्किल की वजह से जानी जाती हैं. ‘गली-गली…’ से लेकर ‘ओढ़नी…’ तक उनके कई हिट डांस नंबर्स हैं. मौनी अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. हालांकि वह एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है. उनकी मानें, तो डांस के प्रति उनका लगाव ही है, जो वो इतनी सहजता से डांस कर लेती हैं और उसे एन्जॉय करती हैं.
Posted By: Divya Keshri
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर