Nagin: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने साल 2024 में स्त्री 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हॉरर कॉमेडी ने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब अभिनेत्री नागिन फिल्म में नजर आने वाली हैं. निर्माता निखिल द्विवेदी ने मकर संक्रांति 2025 के अवसर पर स्क्रिप्ट की एक झलक पेश करके बड़ा अपडेट शेयर किया है.
श्रद्धा कपूर की नागिन फ्लोर पर जाने के लिए है तैयार
निखिल द्विवेदी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर की. इसमें लिखा था, “नागिन: प्यार और बलिदान की एक महाकाव्य कहानी.” स्क्रिप्ट में आगे लिखा है, “SAFFRON मैजिकवर्क्स की ओर से निर्मित और विकसित.” वहीं पेज के आसपास कुछ गेंदे के फूल भी थे. फोटो के कैप्शन में निखिल ने लिखा, “मकर संक्रांति और फाइनली…” उनके पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि नागिन फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.
नागिन फिल्म को लेकर क्या बोली थी श्रद्धा कपूर
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में निखिल द्विवेदी ने खुलासा किया था कि श्रद्धा कपूर नागिन की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित थीं. इसके अलावा 2020 में श्रद्धा कपूर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नागिन की भूमिका निभाने के बारे में अपनी भावनाओं को शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें को देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा एक ऐसा किरदार निभाना चाहती थी.”
नागिन फिल्म की कास्टिंग को लेकर क्या बोले थे निखिल द्विवेदी
निखिल द्विवेदी ने नागिन फिल्म की कास्टिंग को लेकर खुलासा किया था कि इसमें लीड रोल के लिए श्रद्धा हमेशा से मेरी पहली पसंद थीं. उन्होंने कहा, ”एकमात्र व्यक्ति जिसके बारे में मैंने इस मूवी को लेकर सोचा था वह श्रद्धा थी, क्योंकि मुझे लगता है कि वह उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक है जिनके पास कई क्वॉलिटी है और वह हर शेड्स काफी अच्छे से निभा सकती हैं.” श्रद्धा कपूर आखिरी बार हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर

