Namaste London Re-Release: होली के रंग में रोमांस का तड़का लगाने रिलीज होगी ‘नमस्ते लंदन’, पार्टनर संग जरूर देखें
Namaste London Re-Release: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी हिट फिल्म 'नमस्ते लंदन' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है.
By Sheetal Choubey | March 5, 2025 4:25 PM
Namaste London Re-Release: होली के मौके को मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 25 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का एक जबरदस्त डोज देखें को मिलता है. यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.
यहां देखें अक्षय कुमार का पोस्ट-
अक्षय कुमार ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट
अक्षय कुमार ने ‘नमस्ते लंदन’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, “यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि #NamasteyLondon इस होली, 14 मार्च को फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है! आइए फिर से जादू का अनुभव करें – बेहतरीन गाने, आइकॉनिक डायलॉग्स और टाइमलेस रोमांस @katrinakaif के साथ, एक बार फिर. मिलते हैं सिनेमाघरों में!”
विपुल अमृतलाल शाह की ओर से निर्देशित ‘नमस्ते लंदन’ को दर्शकों और क्रिटिक्स ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी थीं. लोगों ने फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी, निर्देशन, साउंडट्रैक और अभिनय की खूब तारीफ की थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया और साल 2007 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हुई थी. इसके अलावा, फिल्म के विजुअल एक्सपीरियंस की भी खूब सराहना हुई. मालूम हो कि फिल्म को पंजाब, लंदन और यूके के 50 अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया था.
ऐसे में अगर आप होली को और भी बढ़िया बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर या परिवार के साथ इसे सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें.